भूपेश बघेल के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय का पलटवार, बोले – ‘हर बार जीत का दावा किया लेकिन नतीजे देश ने देखे’
सीएम विष्णु देव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल
CG News: आज गोवर्धन पूजा के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि वर्तमान में नक्सलियों की स्थिति पर कोई निश्चित टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि उनकी रणनीति और गतिविधियां कब बदल जाएं, यह कहना मुश्किल है. भूपेश बघेल के इस बयान पर सीएम साय ने पलटवार करते हुए कहा कि नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है.
सीएम साय ने कहा कि पिछले 22 महीनों से हमारे जवान मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब राज्य में 70 प्रतिशत से ज्यादा नक्सलवाद बचा हुआ था. सीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस ने अपने पांच साल के कार्यकाल में सही तरीके से सहयोग किया होता, तो बस्तर से भारी संख्या में नक्सली नहीं बचे होते.
वहीं, बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत भूपेश बघेल के बयान पर भी सीएम साय ने निशान साधा है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल पिछले वर्षों में कई जगहों पर चुनाव प्रभारी रहे हैं. हर बार उन्होंने जीत का दावा किया, लेकिन देश ने उन परिणामों को देखा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे विधानसभा का लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष में स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे. इस दौरान वे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और न्यू ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे.
गोवर्धन पूजा पर भूपेश बघेल ने साधा निशाना
गोवर्धन पूजा पर रायपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों का जो ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, उसके हिसाब से भविष्यवाणी करना कठिन है. एक छोटी सी घटना भी होती है तो उसकी गूंज प्रदेश से लेकर देश और दुनिया तक सुनाई देती है. इसलिए यह कहना कि नक्सल समस्या कब समाप्त होगी, फिलहाल असंभव है.
भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर मौजूदा सरकार में फैसले कौन लेता है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी या कोई और? उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का कोई अता-पता नहीं है और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव दो साल में सिर्फ 950 मीटर सड़क स्वीकृत कर पाए हैं. ऐसे में यह समझना मुश्किल है कि सरकार में वास्तव में चलती किसकी है.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक पुरंदर मिश्रा की फिसली जुबान, नक्सलियों को बताया ‘भाई’, जानें पूरा मामला
स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम साय का नाम नहीं – भूपेश बघेल
बघेल ने आगे कहा कि भाजपा की राजनीति अब दिल्ली और गुजरात से संचालित हो रही है. तीन नेता गुजरात से आकर बंद कमरे में बैठकर दिशा-निर्देश देते हैं, और पूरा सिस्टम उसी के हिसाब से चलता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नामांकन दाखिल किया, उसी समय स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई, लेकिन उसमें उनका नाम तक नहीं था.
बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सौंपी है अहम जिम्मेदारी
बिहार चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं बघेल ने बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे पर भी कहा था कि जल्दी ही महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने दवा किया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है.