CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर का दौर जारी, अगले 4 दिन तापमान स्थिर, जानें आज के मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ मौसम
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर का दौर जारी है. शीतलहर के कारण सरगुजा इलाके में कड़ाके की ठंड हो रही है. वहीं, कई जिलों में कोहरे का भी असर है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर का दौर जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक मौसम ने कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. चार दिन के बाद नए सिस्टम एक्टिव हो सकते हैं जिससे राहत मिल सकती है, हालांकि मौमस विभाग का अनुमान है कि तापमान में और गिरावट हो सकती है. जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. वहीं, सरगुजा इलाके में शीतलहर चलने के आसार हैं.
यहां पड़ रही कड़ाके की ठंड
विभाग ने बताया कि कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर उत्तर और मध्य क्षेत्र में है. सरगुजा संभाग के कई इलाकों में कोहरा छाया रहता है. जिस कारण से विजिबिलिटी घट गई.
रायपुर में भी शीतलहर
राजधानी रायपुर में भी शीतलहर का असर है. यहां भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. शीतलहर को देखते हुए नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था की है. मेयर ने रायपुर नगर निगम की सीमा के 12 से अधिक जगहों पर रातभर अलाव जलवाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ में अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की भागदौड़ खत्म, ऑनलाइन हुई पूरी प्रक्रिया
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि कई जगहों पर धुंध देखने को मिल सकती है. सरगुजा समेत प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल सकता है.
इन शहरों के तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर में ज्यादातर शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मैनपाट, अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव जिले के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. मैनपाट में रात का पारा 4 डिग्री के नीचे तक पहुंच गया है.