CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड, तीन दिन बाद 3 डिग्री तक लुढ़केगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम जारी रहेगा, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है.
cg weather forecast

छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे सुबह और रात के समय ठंड का असर और तेज होने के आसार हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और कहीं भी वर्षा की संभावना नहीं है.

छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड

शुष्क और ठंडी हवा के प्रभाव से रात का तापमान गिर सकता है और ठंड बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी अगले तीन दिनों तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, जिसके बाद भी सूखा मौसम जारी रह सकता है.

ये भी पढ़ें- हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन, CM साय ने जताया दुख, बोले- उन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 8 नवंबर को भी पूरे प्रदेश में आकाश साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहने की संभावना है. रायपुर शहर में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 18°C के आसपास रहने का अनुमान है. अगले 3 दिनों तक प्रदेश में शुष्क मौसम रहेगा. सुबह और रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा.

ज़रूर पढ़ें