Collector’s Conference: कलेक्टर्स कॉन्फेंस का दूसरा दिन, कलेक्टर समेत एसपी और वनमण्डल अधिकारी होंगे शामिल

Collector’s Conference: नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस हुई. वहीं आज इस कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन है. इसमें जिलों के एसपी और वनमण्डल अधिकारी शामिल होंगे.
Collectors Conference

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस

Collector’s Conference: नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस हुई. वहीं आज इस कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन है. इसमें जिलों के एसपी और वनमण्डल अधिकारी शामिल होंगे.

कलेक्टर्स कॉन्फेंस में आज एसपी और वनमण्डल अधिकारी होंगे शामिल

CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित इस कांफ्रेंस में सुबह 10 से 1:30 तक कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक के साथ फिर दोपहर 2 बजे से 4 बजे कलेक्टर्स और वन मंडल अधिकारियों के साथ चर्चा होगी. इसके बाद सभी अधिकारी शाम 4:15 से 7 बजे तक सुशासन संवाद में शामिल होंगे.

इस दौरान वन नीति, पर्यावरण संरक्षण और आदिवासी समुदाय से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा होगी. वहीं, 14 अक्टूबर को गुड गवर्नेंस पर अहम वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा.

कलेक्टर्स को CM साय ने दिए निर्देश

बता दें कि रविवार को कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और सख्त तेवर अपनाए. लगभग नौ घंटे तक चली बैठक के बाद सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिया कि अब उन्हें रोज सुबह 7 बजे नगरीय निकायों के वार्डों का निरीक्षण करना होगा. नगर निगम, नगर पालिका अधिकारियों के काम की समीक्षा के साथ ही निकायों द्वारा किए जा रहे स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की नियमित समीक्षा भी करनी होगी.

सीएम ने कहा कि जनहित से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री साय ने कहा, 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो रही है. किसानों का धान खराब न हो. उनका पंजीयन समय पर हो जाए और धान बेचने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और धान बेचने के सात दिन के भीतर ही किसानों को एमएसपी का भुगतान कर दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें