बाबा बागेश्वर को भूपेश बघेल ने बताया ‘ढोंगी’, कांग्रेस पूर्व विधायक अरुण वोरा कथा में हुए शामिल, बोले- हनुमान जी का छोटा भक्त हूं
बाबा बागेश्वर की कथा में शामिल हुए कांग्रेस पूर्व विधायक अरुण वोरा
CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा कर रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ से लेकर पूरे देश में बाबा बागेश्वर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी बताया है, तो वहीं बाबा बागेश्वर ने कहा है कि जो सनातन को नहीं मानते उसे उन्हें देश छोड़ देना चाहिए.
ऐसे में जहां कांग्रेस के बड़े नेता पंडित धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के बेटे व दुर्ग शहर से पूर्व कांग्रेस विधायक अरुण वोरा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भिलाई में की जा रही हनुमान कथा को लगातार सुनाने जा रहे हैं और अपने आप को धीरेंद्र शास्त्री के और हनुमान जी के भक्त कह रहे हैं.
‘मैं बागेश्वर धाम भी जाऊंगा’
कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण बोरा ने विस्तार न्यूज से बात करते हुए कहा कि मैं कई बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने जा चुका हूं. मैं हनुमान जी का और धीरेंद्र शास्त्री का भक्त हूं. यह मेरा निजी विचार है और कोई भी बड़े नेता अगर उन पर कोई भी टिप्पणी कर रहे हैं तो उन पर मैं कुछ नहीं कहूंगा लेकिन हां जहां भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाएंगे तो मैं उन्हें सुनने जरूर जाऊंगा. मैं बागेश्वर धाम भी जाऊंगा. मुझे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुलाया है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं सर्वधर्म को मानता हूं. विश्वास करता हूं और हनुमान जी का मैं भक्त हूं और मैं हनुमान चालीसा रोज पढ़ाता हूं. यह संस्कार मुझे माता-पिता से मिले हैं और सुबह पूजा पाठ करके हनुमान चालीसा करके हम अपने घर से निकलते हैं. यही काम हमारे पिता श्री करते थे और आज हमारे मैं करता हूं. बजरंगबली के चरणों में नमन करता हूं और सर्वधर्म समभाव पर मैं विश्वास करता हूं और हनुमान जी का मैं भक्त हूं और यह हनुमान चालीसा मैं रोज पढ़ाता हूं.
ये भी पढ़ें: ‘तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट भी हो तो भी…’ कौन हैं MP की IPS अनु बेनीवाल? जिनके तीखे अंदाज का VIDEO हो रहा वायरल
‘मैं उन्हें सुनने जरूर जाऊंगा’
अरुण वोरा ने कहा कि हनुमंत कथा के लिए बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री का आगमन हुआ था. उनके आशीर्वाद लेने के लिए पूरे परिवार के साथ गया था. उनका आशीर्वाद मुझे मिला और मैं पूरे दिन भर वहां पर रहा. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि कहीं भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा होगी. मैं उन्हें सुनने जरूर जाऊंगा. कांग्रेस के बड़े नेता कुछ भी कहे मैं उसे पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन मैं हनुमान जी का और वीरेंद्र शास्त्री का भक्त हूं तो मैं उन्हें सुनने जरूर जाऊंगा.