कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, महंत बोले- मोटी लाठी लेकर जाएंगे विधानसभा, पहले दिन ही लाएंगे स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
CG News: आज रायपुर में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस की विधायक दल की बैठक हुई. विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यह बैठक हुई है. बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस विधायकों के बीच रणनीति तैयार की गई. सदन में सरकार को घेरने के लिए मुद्दे तय किए गए. बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने की.
कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित लगभग 20 कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे. राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक लगभग दो घंटे चली. बैठक खत्म होने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा विधायक दल सदन में शक्ति के साथ उतरेगा. हम पांच दिनों में सरकार को परेशान करेंगे. सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस स्थागन प्रस्ताव लाएगी, हम पहले दिन ही खाद बीज का मुद्दा उठाएंगे. बहुत कम समय के लिए विधानसभा सत्र बुलाया गया है, लेकिन हर दिन हमारे विधायक आक्रमकता के साथ जाएंगे.
महंत बोले- मोटी लाठी लेकर जाएंगे विधानसभा
सदन में लाठी ले जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर महंत बोले- कल हम मोटा लाठी लेकर जाएंगे आप देखिएगा, भ्रष्टाचार, लूटपाट, अलग-अलग वर्गो के साथ हुए अनाचार-दुराचार का मुद्दा उठाएंगे. चरणदास महंत बोले- मुख्यमंत्री के नाक के नीचे सब हो रहा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस बार विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों ने अधिकतर प्रश्न लागाये है, कई ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- छोटे व्यापारियों को मिलेगा प्रोत्साहन, 10 साल से ज्यादा लंबित 25 हजार रुपये तक की VAT देनदारियां होंगी खत्म
इन मुद्दों पर सदन में हंगामा करेगी कांग्रेस
- पीएम आवास का मुद्दा
- राजधानी में हुए गोली कांड
- जंगलों को काटने का मुद्दा
- स्कूलों के बंद होने का मुद्दा
- नकली शराब का मुद्दा
- साथ ही कांग्रेस सदन में बिजली दर में वृद्धि का विरोध करेगी.
वहीं विधायक दल के बैठक खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- राजधानी में गोलियां चल रही, आम जनता सुरक्षित नहीं है. अपराधियों के हौसले बुलंद है, बिलासपुर में खुलेआम शासकीय परीक्षा में नकल हो रहा, कहीं मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक पर हमला हो रहा है. कानून व्यवस्था का मुद्दा हम लोग विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगे.
35 में से सिर्फ 20 विधायकों के शामिल होने पर बोले महंत
बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 35 में से लगभग 20 विधायक ही बैठक में पहुंचे…इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा किछत्तीसगढ़ के आदिवासी कांग्रेस विधायकों के साथ राहुल गांधी कल दिल्ली में बैठक करेंगे…बैठक में शामिल होने कांग्रेस के आदिवासी विधायक दिल्ली रवाना हो गए हैं…राहुल गांधी जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर करेंगे चर्चा… साथ ही प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने विधायकों के साथ राहुल गांधी करेंगे चर्चा… प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी दिल्ली में इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं