कांग्रेस मुख्यालय में दो घंटे चली बैठक, जिला अध्यक्षों का हुआ परिचय, दीपक बैज बोले- बिजली बिल समेत कई मुद्दों पर करेंगे प्रदर्शन
रायपुर: नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्षों के साथ हुई बैठक
CG News: रायपुर स्थित राजीव भवन में शनिवार (6 दिसंबर) को कांग्रेस की बैठक लगभग 2 घंटे तक चली. छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का परिचय हुआ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस बारे में कहा कि जिलाध्यक्षों के साथ SIR पर समीक्षा बैठक हुई, 2-3 दिनों के अंदर जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में बैठक करेंगे.
जिला अध्यक्षों को मिला टास्क
इस बैठक में सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए जिला अध्यक्षों को टास्क दिया गया है. अपने-अपने जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए निर्देश भी दिया गया. इसके साथ ही पार्टी के प्रति ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने के लिए कहा गया है. वहीं जिला अध्यक्षों ने पार्टी और आलाकमान के निर्देशों पर खरा उतरने की बात कही.
कांग्रेस जल्द बड़ा प्रदर्शन करेगी- दीपक बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश स्तर पर बड़ा प्रदर्शन करेगी. जल्द ही इसके लिए तारीख तय की जाएगी. बैठक में जिला अध्यक्षों को प्रदर्शन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि बढ़े हुए बिजली बिल, धान की समस्या, जमीन की बढ़ी गाइडलाइन रेट और मनरेगा में काम ना होने को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.
जल्द ट्रेनिंग की तारीख तय होगी- पीसीसी चीफ
जिला अध्यक्षों के साथ मीटिंग के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जल्द ही ट्रेनिंग की तारीख तय की जाएगी. जगह हम साथ मिलकर तय करेंगे. वहीं मीटिंग में मौजूद अन्य नेताओं का कहना है कि सभी को साथ लेकर चलना है. जिले के जमीनी मुद्दों को लगातार उठाना है. सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाना है. इसके साथ ही ज्वलंत मुद्दों को लेकर लगातार धरना और प्रदर्शन करना है.