कांकेर में धर्मांतरण को लेकर फिर मचा बवाल, ग्रामीणों ने धर्मांतरित लोगों के घरों में की तोड़फोड़, गांव में तनाव
kanker: कांकेर में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया है. जहां कांकेर से 15 किमी दूर पुसागांव में ग्रामीणों ने धर्मांतरित लोगों के घरों में तोड़फोड़ की. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
ग्रामीणों ने धर्मांतरित लोगों के घरों में की तोड़फोड़
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने मूल धर्म में वापसी के लिए बैठक रखी थी, लेकिन बात नहीं मानने पर घरों में थोड़-फोड़ की गई है. इसके बाद गांव में तनाव बन गया है. जिसे देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है.
पहले भी तोड़ा गया घर
इसके पहले भी जिले के आमबेड़ा गांव में ग्रामीणों ने एक कंवर्टेड यानी धर्मांतरित महिला का घर तोड़ा गया था. महिला का दावा है कि धर्मांतरण के बाद उसकी तबीयत ठीक हुई है. वहीं, वह वापस हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार नहीं थी. ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने महिला का विरोध करते हुए उसके घर को तोड़ने की कोशिश की थी.
धर्मांतरण को लेकर मचा था बवाल
बता दें कि 18 दिसंबर को कांकेर जिले के आमबेड़ा गांव एक धर्मांतरित व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर बवाल मच गया. ग्रामीणों ने इस पूरे मामले को लेकर भारी विरोध किया. प्रदर्शन को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई. इस पूरी घटना के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. इस बाद ग्रामीणों ने आमबेड़ा गांव जाने वाली सभी रोड को ब्लॉक कर दिया था.
इसके बाद पूरा मामला बढ़ता गया इस बीच सर्व समाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया. इस बंद को प्रदेश के सभी व्यापारियों और सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिला. वहीं 24 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में बंद का असर देखने को मिला था.