बलरामपुर में क्रशर माफिया की गुंडागर्दी, युवक का हाथ-पैर बांधकर डंडे से पीटा, अब तक दर्ज नहीं हुआ केस

Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक खतरनाक तस्वीर सामने आई है, जहां पर एक क्रशर संचालक अपने गुंडों के साथ मिलकर एक कर्मचारी के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट कर रहा है. मशीन चलाने वाले युवक का हाथ पैर रस्सी से बांध दिया गया. उसके बाद लात जूते के अलावा डंडे से पिटाई की गई.
Chhattisgarh news

Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक खतरनाक तस्वीर सामने आई है, जहां पर एक क्रशर संचालक अपने गुंडों के साथ मिलकर एक कर्मचारी के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट कर रहा है. मशीन चलाने वाले युवक का हाथ पैर रस्सी से बांध दिया गया. उसके बाद लात जूते के अलावा डंडे से पिटाई की गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया है, जबकि वीडियो में सभी आरोपी दिखाई दे रहे हैं.

बलरामपुर में क्रशर माफिया की गुंडागर्दी

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है, कि बलरामपुर जिले के बारियों पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित भिलाई खुर्द में संचालित एक क्रेशर में पोकलेन मशीन चलाने वाले बघिमा निवासी युवक पर डीजल चोरी का आरोप लगाकर बंद कमरे में मारपीट किया जा रहा है. युवक के हाथ और पैर बांध दिए गए हैं और युवक अपना हाथ पैर छुड़ाकर भाग ना सके इसके लिए एक पाइप को भी उसके हाथ और पैर में कडाई के साथ बांधा गया है. बताया जा रहा है कि जिस क्रेशर में यह घटना हुई है. यह क्रेशर अंबिकापुर के दीपक अग्रवाल की बताई गई है और पीड़ित युवक का नाम विनोद सारथी बताया जा रहा है.

अब तक केस नहीं हुआ दर्ज

वायरल वीडियो में क्रेशर संचालक भी दिखाई दे रहा है. जानकारों का कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस अब तक अपराध दर्ज नहीं की है, क्योंकि वह क्रेशर माफिया से इतना डरा हुआ है कि थाने में अपराध दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.

दूसरी तरफ बरियों चौकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने वीडियो को देखा है और पीड़ित युवक के घर इसकी जानकारी भिजवाई है कि वह थाना पहुंचे और अपराध दर्ज करवाए लेकिन पीड़ित नहीं पहुंचा है. अगर वह नहीं आता है तो उसके परिजनों को बुलाकर पुलिस खुद से इस मामले में अपराध दर्ज करेगी, उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा एक व्यक्ति जो जूते से पीड़ित युवक को कुचल रहा है वह दीपक अग्रवाल बताया जा रहा है ऐसी प्राथमिक जानकारी है. पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और आज देर शाम तक अपराध दर्ज कर लेगी.

पहले भी मामले आ चुके हैं सामने

बता दे कि सरगुजा संभाग के सीतापुर क्षेत्र में पिछले साल एक राजमिस्त्री की जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने बेदम पिटाई की थी. इसके बाद उसकी मौत हो गई थी, मौत होने के बाद उसकी लाश को पानी टंकी बनाने के लिए खोदे गए फाउंडेशन के नीचे डाल दिया था और ऊपर से कांक्रीट कर दिया गया था. इसी तरह बारियों पुलिस चौकी क्षेत्र में ही क्रेशर मालिक के प्रताड़ना से तंग आकर ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अपराध दर्ज हुआ लेकिन क्रशर संचालक अभी तक फरार हैं. इससे पहले इसी इलाके में एक आदिवासी युवक की लाश क्रेशर में मिली थी लेकिन उसके परिवार के लोग भी न्याय के लिए गुहार लगाते रहे और उसे न्याय नहीं मिल सका.

ज़रूर पढ़ें