Custom Milling Scam: EOW ने कोर्ट में पेश किया 1500 पन्नों का चालान, अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा का चार्जशीट में नाम
अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर
Custom Milling Scam: छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में EOW ने कोर्ट में करीब 1500 पन्नों का चालान पेश किया है. इस चालान में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा का भी नाम है.
कस्टम मिलिंग घोटाला क्या है?
बता दें कि कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ED ने मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी सहित 5 पर FIR दर्ज कराई है. आरोप है कि 140 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध वसूली की गई. इसमें अफसरों से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं. वहीं अलग-अलग राइस मिलर्स के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीआई में कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता है.
इस प्रकिया में भ्रष्टाचार कर प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि की वसूली की गई. जांच में पता चला है कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर लेवी वसूलते और अफसरों को जानकारी देते. जिनसे रुपए नहीं मिलते उनका भुगतान रोक दिया जाता.
जनवरी 2024 को EOW ने दर्ज की FIR
ED के खुलासे के बाद EOW ने कस्टम मिलिंग घोटाले में 29 जनवरी 2024 को पहली FIR दर्ज की। इसमें रोशन चंद्राकर, प्रीतिका, रिटायर सीनियर IAS अनिल टुटेजा, एजाज ढेबर, सिद्धार्थ सिंघानिया, रामगोपाल अग्रवाल के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- CG News: एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर अलर्ट, बिलासपुर में शुरू हुई जांच
EOW की जांच में पता चला कि कस्टम मिलिंग राशि मिलर्स को देने के नाम पर यह वसूली की गई है. 2020-21 से पहले कस्टम मिलिंग के बदले मिलर्स को प्रति क्विंटल 40 रुपए भुगतान किया जाता था. मिलर्स की मांग पर कांग्रेस सरकार ने इस राशि को 3 गुना बढ़ाया.