हैकर्स के हौसले बुलंद! रायपुर पुलिस का Instagram अकाउंट हैक, अश्लील फोटो-वीडियो से मचा हड़कंप
रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक
Raipur: छत्तीसगढ़ में साइबर हैकर्स और ऑनलाइन ठगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आम लोगों को तो छोड़िए अब प्रदेश की पुलिस भी इनके निशाने पर आ गई है. ताजा मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां साइबर हैकर्स ने रायपुर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया.
रायपुर पुलिस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील फोटो-वीडियो
हैकर्स ने रायपुर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने कब्जे में लेकर उस पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए. कुछ ही देर में इस पोस्ट पर बड़ी संख्या में कमेंट्स भी आने लगे, जिससे यूजर्स और पुलिस विभाग दोनों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही तकनीकी टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए कंट्रोल पाने की कोशिश शुरू की.
रिकवर कर लिया गया अकाउंट
रायपुर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने की खबर मिलते ही तुरंत IT टीम उसे ठीक करने में जुट गई. कुछ समय बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया गया, लेकिन तब तक हैकर्स अपना काम कर चुके थे.
पुलिस अब इस मामले में साइबर सेल के जरिए गंभीरता से जांच कर रही है. यह घटना न सिर्फ साइबर सुरक्षा की पोल खोलती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अब पुलिस की डिजिटल पहचान भी खतरे में है.
बढ़ाई गई सुरक्षा
इस संबंध में रायपुर SSP डॉ. लाल उमेंद सिंह ने कहा कि रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ था. हैकर्स ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज पोस्ट कर दिए थे. इसकी जानकारी मिलते ही तुरंच अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है. साइबर सेल की टीम इस पूरे मामले में हैकरों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के बाद रायपुर पुलिस के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की साइबर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.