Cyclone Montha: छत्तीसगढ़ में मोंथा चक्रवात का असर, कैंसिल हुई फ्लाइट, बदले गए ट्रेन के रूट
चक्रवात मोंथा
Cyclone Montha (खोमन साहू, रायपुर): चक्रवात मोंथा बंगाल की खाड़ी से उठकर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिस कारण छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. इस चक्रवात को लेकर देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में अति भारी और भारी बारिश रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, चक्रवात के असर के कारण फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. साथ ही ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया गया है. पढ़ें डिटेल-
छत्तीसगढ़ में मोंथा चक्रवात का असर
छत्तीसगढ़ में चक्रवात मोंथा का असर देखने को मिल रहा है. 28 अक्टूबर की सुबह से रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञ गायत्री वाणी ने बताया कि मोंथा कि वजह से आंध्र में सबसे ज्यादा इफेक्ट होगा. ये दक्षिण छत्तीसगढ़ तरफ बढ़ेगा. दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आरेंज अलर्ट और 2 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. आज बस्तर संभाग के सभी जिलों में तेज बारिश होगी और तेज हवा चलेगी.
विशाखापटनम जाने वाली फ्लाइट कैंसिल
छत्तीसगढ़ में चक्रवात मोंथा के असर के कारण विशाखापट्टनम जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है.
ट्रेन की गई रद्द
इसके अलावा चक्रवर्ती तूफान मोंथा के कारण ट्रेन भी रद्द कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस 28 अक्टूबर 2025 को अपने निर्धारित समय 15.35 बजे के स्थान पर बिलासपुर स्टेशन से 22.35 बजे रवाना होगी. इस गाड़ी को लगभग 7 घंटे रीशेड्यूल किया गया है.
30 अक्टूबर तक रहेगा असर
मौसम विभाग के मुताबिक इस चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ मे 30 अक्टूबर तक रहेगा. कल मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. 29 अक्टूबर को रायपुर,दुर्ग और बिलासपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा तेज हवा चलेगी.