‘छत्तीसगढ़ मंडपम’ में होगा नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण, एक दिन पहले ही राज्यपाल ने बदला नाम

CG News: छत्तीसगढ़ राजभवन के दरबार हॉल का नाम बदलकर 'छत्तीसगढ़ मंडपम' कर दिया गया है. प्रदेश के राज्यपाल रामेन डेका ने स्वतंत्रता दिवस पर इसकी घोषणा की. राज्य में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच अगर तीन नए मंत्री बनते हैं तो सभी का शपथ ग्रहण समारोह यहीं होगा.
chhattisgarh_mandapam

छत्तीसगढ़ मंडपम का अनावरण

CG News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने घोषणा की कि अब से राजभवन का दरबार हॉल का नाम ‘छत्तीसगढ़ मंडपम’ होगा. उन्होंने इस घोषणा के साथ ही साथ विधिवत अनावरण भी किया. अब इसी छत्तीसगढ़ मंडपम में प्रदेश के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी होगा.

‘छत्तीसगढ़ मंडपम’

छत्तीसगढ़ राजभवन के दरबार हॉल का नाम बदलकर ‘छत्तीसगढ़ मंडपम’ कर दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल रामेन डेका ने दरबार हॉल का नाम परिवर्तन कर छत्तीसगढ़ मंडपम करने की घोषणा की और इसका विधिवत उद्घाटन भी किया. इस मौके पर CM विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे.

नए मंत्रियों का होगा शपथ ग्रहण

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज है. जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को प्रदेश को 3 नए मंत्री मिल सकते हैं. इन तीनों नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह ‘छत्तीसगढ़ मंडपम’ में ही होगा. बता दें कि राजभवन के दरबार हॉल में ही सभी मंत्रियों का शपथ ग्रहण होता रहा है.

जल्द होने वाला है कैबिनेट विस्तार

जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को प्रदेश को 3 नए मंत्री मिल सकते हैं. इस दिन सभी का शपथ ग्रहण भी हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक CM साय के विदेश दौरे से पहले नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण हो सकता है. CM विष्णु देव साय 21 अगस्त को 10 दिनों के लिए विदेश दौरे पर जा रहे हैं. बता दें कि वर्तमान में साय कैबिनेट में 2 मंत्री पद खाली हैं. वहीं, प्रदेश में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात हो रही है. ऐसे में तीन नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इन गांवों में शराब पीना है मना, बेचने पर भी पाबंदी… पकड़ाए तो मिलेगी ऐसी सख्त सजा

हरियाणा फॉर्मूले पर होगा कैबिनेट विस्तार

माना जा रहा है कि हरियाणा फॉर्मूले पर छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. हरियाणा में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हैं. वर्तमान में मंत्री के पद खाली हैं. ऐसे में इस बार दो की जगह हरियाणा की जगह 3 नए मंत्री कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें