रायपुर में सनसनीखेज वारदात, सीमेंट से भरे सूटकेस में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप

इंद्रप्रस्थ इलाके में लोहे की पेटी मिलने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने जब पेटी खुलवाई तो उसके भीतर से लाल रंग का सूटकेस निकला, जिसमें एक लाश थी.
raipur murder

रायपुर में मर्डर

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां इंद्रप्रस्थ इलाके एक सीमेंट से भरे सूटकेस में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश को सूटकेस में रखकर उसमें सीमेंट भरी गई है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. फिलहाल, इस लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर सूटकेस में सीमेंट डालकर लाश को रखा होगा और इसे ठिकाने लगाने के लिए सुनसान इलाका चुना होगा ताकि किसी को जल्दी भनक न लगे. पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.

शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त

इंद्रप्रस्थ इलाके में लोहे की पेटी मिलने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने जब पेटी खुलवाई तो उसके भीतर से लाल रंग का सूटकेस निकला, जिसमें एक लाश थी. लाश को सीमेंट से सील किया गया था. फिलहाल, इस शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ज़रूर पढ़ें