छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव! दिल्ली से लौटे PCC चीफ दीपक बैज ने दिया संकेत
PCC चीफ दीपक बैज
CG Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. दिल्ली में हुई अहम बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने संगठन में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस की कार्यकारिणी में जल्द ही व्यापक फेरबदल किया जाएगा, जिससे संगठन में नई ऊर्जा और जोश देखने को मिलेगा.
PCC चीफ दीपक बैज ने क्या कहा?
- PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि बैठक में 31 मार्च तक और उसके एक माह के भीतर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा कर अपडेट देने के निर्देश दिए गए हैं.
- उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी तय है, जबकि खराब प्रदर्शन करने वालों की जगह नए और सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा.
- खास तौर पर नई नियुक्तियों में युवाओं और नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जा सके.
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपडेट
इस बीच महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. PCC चीफ दीपक बैज ने बताया कि महिला कांग्रेस की नई प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर जल्द फैसला लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही 5 से 6 उम्मीदवारों के इंटरव्यू दिल्ली में हो चुके हैं और अब अंतिम निर्णय का इंतजार है.
वहीं, भाजपा नेता अजय चंद्राकर के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि दीपक बैज दोबारा PCC अध्यक्ष नहीं बनेंगे. इस पर दीपक बैज ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि वह इस तरह के बयानों पर न तो कुछ कहना चाहते हैं और न ही कोई प्रतिक्रिया देंगे.
धान खरीदी को लेकर सरकार को घेरा
इस दौरान दीपक बैज ने धान खरीदी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है. PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाई जानी चाहिए और कांग्रेस पहले ही इसकी मांग कर चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीयत धान खरीदी को लेकर साफ नहीं है.
इसके अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस नहीं, बल्कि भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बृजमोहन अग्रवाल खुद एक गुट का प्रतिनिधित्व करते हैं और भाजपा इतनी टुकड़ों में बंटी है कि ‘एक कोना भी कम पड़ जाएगा.’