High Alert in CG: रायपुर-बिलासपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा; बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन और एयपोर्ट पर देर रात से चेकिंग अभियान जारी
छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट
High Alert in Chhattisgarh: दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट हादसे ने सबको हैरान कर दिया. इस हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत अलग-अलग जिलों में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. पुलिस ने रात में ही विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, होटल और मॉल समेत सभी सार्वजनिक जगहों पर विशेष निगरानी रखी गई. चेकिंग अभियान भी देर रात से सुबह तक जारी रहा.
रायपुर में जगह-जगह चेकिंग अभियान
दिल्ली में हुए धमाके के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया. एसएसपी रायपुर ने राजधानी पुलिस को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं. रेलवे स्टेशन, बाजार और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है. लोकल इंटेलीजेंस और क्राइम ब्रांच की टीमों को भी सक्रिय मोड में रहने के लिए कहा गया है. रायपुर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बस स्टैंड इलाके में गाड़ियों की जांच की जा रही है और शहरभर में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है.
बिलासपुर में चेकिंग
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित किया. एसएसपी रजनेश सिंह ने हाई अलर्ट की घोषणा की, जिसके बाद हाई कोर्ट, रेलवे, एयरपोर्ट, ढाबा, रेस्टोरेंट, अस्पताल जैसी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. वहीं, पेट्रोलिंग भी को तेज की गई.
दुर्ग में भी अलर्ट
दुर्ग और भिलाई रेलवे स्टेशन में सुबह से ही रेलवे पुलिस, एंटीसेबोटाज टीम और डॉग स्क्वायड द्वारा हर यात्री और सामान की जांच की गई. जिले की सीमाओं में नाकेबंदी कर बाहर से आने वाले वाहनों की सतत चेकिंग जारी है. सभी थाना और चौकी प्रभारी अपनी टीमों के साथ चेकिंग अभियान में जुटे हैं. एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले को हाइलाइट जोन घोषित किया गया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।दुर्ग पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से संयम और सतर्कता बनाए रखने की अपील की है. साथ ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है.