CG News: दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मंथन, राहुल-खड़गे ने ली रिपोर्ट, सचिन पायलट और दीपक बैज हुए शामिल

CG News: मीटिंग के बारे में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लेकर बैठक में चर्चा हुई. अब तक की संगठन की गतिविधियों पर चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिया है.
delhi chhattisgarh congress party meeting rahul gandhi and kharge taken report about organization

दिल्ली में हुई छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक

CG News: दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव मौजूद रहे.

मीटिंग में किन विषयों पर हुई चर्चा?

  • दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय (इंदिरा भवन) में हुई बैठक में संगठन, मनरेगा, स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) और आगामी आंदोलनों एवं विरोध प्रदर्शन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
  • ये बैठक औपचाररिक के साथ-साथ रणनीतिक तौर पर अहम रही.
  • इस बैठक फोकस छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर से सक्रिय रहा.
  • राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी संगठन को लेकर रिपोर्ट ली.

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने क्या कहा?

मीटिंग के बारे में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लेकर बैठक में चर्चा हुई. अब तक की संगठन की गतिविधियों पर चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिया है.

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार तमाम मोर्चों पर फेल है. धान खरीदी,लॉ एंड ऑर्डर और विशेष तौर पर माइनिंग को बैक डोर एंट्री दी जा रही है. किसान और आदिवासी क्षेत्र के लोग परेशान हैं. कांग्रेस इन लोगों के साथ खड़े रहेगी, पहले भी हम यह बात कहते थे अब भी कह रहे है.

ये भी पढ़ें: CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 16 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

हम अभी बहुत एग्रेसिव हैं- सचिन पायलट

सचिन पायलट ने संगठन के बारे में कहा कि संगठन को मजबूत करने को लेकर जो निर्णय लिए है, उस पर चर्चा हुई है. हम अभी बहुत एग्रेसिव है सरकार पूरी तरह बैकफुट पर है. सरकार को पौने तीन साल बचे है, अब हम नया रोडमैप तैयार कर रहे है. छत्तीसगढ़ के हमारे सारे नेता एकजुट है. स्वार्थ के लिए नहीं लड़ रहे हैं, जनता की भलाई के लिए लड़ रहे हैं. संगठन, नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक अच्छा समन्वय है. इसका परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें