दिल्ली में आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, नक्सलवाद समेत बस्तर के विकास पर होगी चर्चा
Home Minister Amit Shah and CM Vishnudeo Sai (file photo)
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) आज सोमवार यानी 21 अप्रैल को शाम 4 बजे नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेंगे. यह अहम बैठक बस्तर क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन, सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती और समग्र विकास के साथ-साथ बस्तर को देश का अगला प्रमुख पर्यटन गंतव्य (Tourism Destination) बनाने को लेकर केंद्रित है.
मुख्यमंत्री नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के लिए अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में केंद्र से सहयोग की अपेक्षा रखेंगे.
‘नियाद नेलानार योजना’ का प्रस्ताव
बैठक में ‘नियाद नेलानार योजना’ को भी प्रमुखता से रखा जाएगा. जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदायों को आत्मनिर्भर बनाना और महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है. मुख्यमंत्री इस योजना को केंद्र की मदद से और अधिक प्रभावी व व्यापक रूप में लागू करने की दिशा में पहल करेंगे.
ये भी पढ़ें: भाटापारा विधायक इंद्र साव के PSO ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस
बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री साय बस्तर को एक उभरते हुए ईको-टूरिज्म और सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना को भी बैठक में विस्तार से रखेंगे. बस्तर की प्रकृति, जनजातीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से साहसिक पर्यटन, होम-स्टे मॉडल और पारंपरिक मेलों को प्रमोट करने की रणनीति भी इस बैठक का हिस्सा रहेगी.
इस बैठक को बस्तर के भविष्य की दिशा तय करने वाली एक अहम कड़ी माना जा रहा है. यह मुलाकात नक्सल समस्या के स्थायी समाधान की ओर निर्णायक कदम साबित होगी और साथ ही बस्तर को भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल करने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगी.