रायपुर से दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स की बढ़ी मुसीबत, 26 जनवरी तक फ्लाइट हुई रद्द

Raipur News: रायपुर से दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स की मुसीबत बढ़ गई है. 26 जनवरी 2026 तक दिल्ली–रायपुर–दिल्ली सेक्टर की सुबह की फ्लाइट रद्द कर दी गई है.
Diwali travel rush causes flight and bus fare hike in India

संकेतिक तस्‍वीर

Raipur News: रायपुर से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. 26 जनवरी तक उनकी परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल, गणतंत्र दिवस को मौके पर राजधानी में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ऐसे में दिल्ली एयर स्पेस में भी अतिरिक्त प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस प्रतिबंध की वजह से दिल्ली–रायपुर–दिल्ली सेक्टर की सुबह की फ्लाइट 26 जनवरी तक रद्द रहेंगी.

क्यों रद्द हुई रायपुर-दिल्ली फ्लाइट?

  • गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है
  • राजधानी दिल्ली में मेट्रो, रेलवे, बस स्टैंड और एयर स्पेस में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए गए हैं
  • इसका असर दिल्ली-रायपुर फ्लाइट पर भी पड़ा है
  • दिल्ली–रायपुर–दिल्ली सेक्टर की सुबह की फ्लाइट 26 जनवरी तक रद्द कर दी गई है
  • सुरभा कारणों की वजह से ये फ्लाइट रद्द रहेगी

एयरपोर्ट प्रशासन ने की अपील

  • दिल्ली के लिए फ्लाइट रद्द होने को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है.
  • यात्रियों से एयरपोर्ट पहुंचने से पहले बुकिंग और उड़ान की स्थिति की पुष्टि करने की अपील की गई है.
  • एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कहा गया कि ऐसा करने से नावश्यक असुविधा और समय की बर्बादी से बचा जा सकेगा.
  • वहीं, अधिकारियों ने कहा कि यह फैसला सिर्फ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो कि अनिवार्य है.
  • गणतंत्र दिवस के बाद उड़ान संचालन सामान्य हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- करंट से वन्यजीवों का शिकार: राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर चलाया एंटी-पोचिंग अभियान, हाई कोर्ट ने किया तलब

बता दें कि जिन यात्रियों ने अपनी टिकट पहले से बुक करा ली है उनके लिए या तो फ्लाइट रिशेड्यूल की जाएगी या फिर रिफंड की सुविधा दी जाएगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर सिर्फ रायपुर ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग शहरों से आने वाली सुबह की फ्लाइट भी रद्द की गई हैं. यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर के जरिए पहले लेटेस्ट अपडेट लेने की सलाह दी गई है.

ज़रूर पढ़ें