दिल्ली की युवा संसद में सुकमा की गूंज, पारंपरपिक वेशभूषा में बस्तर के युवा सुशील मरकाम का अंग्रेजी भाषण वायरल
बस्तर के युवा सुशील मरकाम की स्पीच
Sukma Sushil Markam Speech: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर के बेटे सुशील मरकाम का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो दिल्ली में आयोजित युवा संसद का है. इस संसद में जब सुकमा जिले के रहने वाले सुशील मरकाम पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में पहुंचे तो सब उन्हें देखते रहे, लेकिन जैसे ही पोडियम पर पहुंचकर सुशील ने अपनी स्पीच शुरू की तो कोई भी उनको सुनने से अपने आपको रोक नहीं पाया. सुशील ने कविता से अपनी स्पीच की शुरुआत की छत्तीसगढ़ी में अभिवादन के बाद जब अंग्रेजी में भाषण शुरू किया तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. अब उनकी स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है.
बस्तर के युवा सुशील मरकाम का अंग्रेजी भाषण
नक्सल प्रभावित संभाग बस्तर के सुकमा जिले के रहने वाले सुशील मरकाम दिल्ली में आयोजित युवा संसद में पहुंचे. यहां उन्होंने पारंरपिक वेशभूषा पहनकर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘था एक सरदार मन का, लौह पुरुष आवाज जन का, चल पड़े अधिकार लेने एकता अभियान लेकर. क्या गरीबी क्या किसानी, एकता की वह जबानी, ला दिया मन में भूचाल आजादी का अभियान लेकर.. ‘ पंक्तियों से की… इसके बाद सुशील ने छत्तीसगढ़ में अपना परिचय दिया.
दिल्ली की युवा संसद में सुकमा की गूंज…
— Kedar Kashyap (@KedarKashyapBJP) November 2, 2025
धोबनपाल के युवा सुशील मरकाम जी ने पारंपरिक बस्तर वेशभूषा में प्रभावशाली भाषण देकर सबका ध्यान खींचा। उनकी प्रस्तुति ने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया।#youthparliament #chhattisgarh #bastar #संवर_रहा_छत्तीसगढ़@vishnudsai @BJP4CGState pic.twitter.com/smfPTqHYni
सरदार वल्लभ भाई पटेल पर दी स्पीच
सुकमा के सुशील मरकाम ने विश्व एकता दिवस के मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल पर अंग्रेजी में स्पीच दी. आदिवासी वेशभूषा में सुशील की धाराप्रवाह अंग्रेजी वाली स्पीच जब शुरू हुई तो हर कोई उन्हें सुनता रह गया. अब उनकी स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है.
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने शेयर किया वीडियो
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने सुकमा के सुशील मरकाम की स्पीच का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा- ‘दिल्ली की युवा संसद में सुकमा की गूंज… धोबनपाल के युवा सुशील मरकाम जी ने पारंपरिक बस्तर वेशभूषा में प्रभावशाली भाषण देकर सबका ध्यान खींचा. उनकी प्रस्तुति ने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया.’