दिल्ली की युवा संसद में सुकमा की गूंज, पारंपरपिक वेशभूषा में बस्तर के युवा सुशील मरकाम का अंग्रेजी भाषण वायरल

Sukma News: दिल्ली के युवा संसद में जब पारंपरपिक वेशभूषा में बस्तर के युवा सुशील मरकाम ने अंग्रेजी में भाषण देना शुरू किया तो हर कोई सिर्फ सुनता रह गया. अब सुशील मरकाम की स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है.
sushil_markam_speech

बस्तर के युवा सुशील मरकाम की स्पीच

Sukma Sushil Markam Speech: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर के बेटे सुशील मरकाम का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो दिल्ली में आयोजित युवा संसद का है. इस संसद में जब सुकमा जिले के रहने वाले सुशील मरकाम पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में पहुंचे तो सब उन्हें देखते रहे, लेकिन जैसे ही पोडियम पर पहुंचकर सुशील ने अपनी स्पीच शुरू की तो कोई भी उनको सुनने से अपने आपको रोक नहीं पाया. सुशील ने कविता से अपनी स्पीच की शुरुआत की छत्तीसगढ़ी में अभिवादन के बाद जब अंग्रेजी में भाषण शुरू किया तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. अब उनकी स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है.

बस्तर के युवा सुशील मरकाम का अंग्रेजी भाषण

नक्सल प्रभावित संभाग बस्तर के सुकमा जिले के रहने वाले सुशील मरकाम दिल्ली में आयोजित युवा संसद में पहुंचे. यहां उन्होंने पारंरपिक वेशभूषा पहनकर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘था एक सरदार मन का, लौह पुरुष आवाज जन का, चल पड़े अधिकार लेने एकता अभियान लेकर. क्या गरीबी क्या किसानी, एकता की वह जबानी, ला दिया मन में भूचाल आजादी का अभियान लेकर.. ‘ पंक्तियों से की… इसके बाद सुशील ने छत्तीसगढ़ में अपना परिचय दिया.

सरदार वल्लभ भाई पटेल पर दी स्पीच

सुकमा के सुशील मरकाम ने विश्व एकता दिवस के मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल पर अंग्रेजी में स्पीच दी. आदिवासी वेशभूषा में सुशील की धाराप्रवाह अंग्रेजी वाली स्पीच जब शुरू हुई तो हर कोई उन्हें सुनता रह गया. अब उनकी स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: ‘आत्मसमर्पण’ पर सियासत! दीपक बैज ने लगाए नक्सलियों और सरकार के बीच डील के आरोप, अजय चंद्राकर ने किया पलटवार

कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने शेयर किया वीडियो

कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने सुकमा के सुशील मरकाम की स्पीच का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा- ‘दिल्ली की युवा संसद में सुकमा की गूंज… धोबनपाल के युवा सुशील मरकाम जी ने पारंपरिक बस्तर वेशभूषा में प्रभावशाली भाषण देकर सबका ध्यान खींचा. उनकी प्रस्तुति ने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया.’

ज़रूर पढ़ें