CG News: नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के सीएम पद की लेंगे शपथ, डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा समारोह में होंगे शामिल
नीतीश कुमार के शपथग्रहण में शामिल होंगे डिप्टी सीएम विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव
CG News: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति के साथ विधायक दल का नेता चुन लिया गया. नीतीश कुमार 10वीं बार गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तैर पर शपथ लेंगे. उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव होंगे शामिल
पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश के शपथग्रहण में छ्त्तीसगढ़ से डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे. दोनों नेता छत्तीसगढ़ की ओर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
बिहार चुनाव में किया था प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने प्रचार किया था. छत्तीसगढ़ के अन्य मंत्रियों ने बिहार चुनाव में मोर्चा संभाला था. मंत्री लखनलाल देवांगन और गजेंद्र यादव ने जमकर प्रचार किया. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनसभा की. इसके अलावा बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला और भावना बोहरा ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: ‘सरकार भी लोगों को ठगने लगी…’, बिजली बिल हाफ की घोषणा पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कसा तंज
बिहार में NDA की लैंडस्लाइड विक्ट्री
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आए. रिजल्ट के आने के बाद सारे रिकॉर्ड टूट गए. 243 सीट वाली विधानसभा में एनडीए को 202 सीट मिलीं. इस चुनाव में बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, आरजेडी को 25, एलजेपी (आर) को 19, कांग्रेस को 6 और AIMIM को 5 सीटें मिलीं.