DGP-IG कॉन्फ्रेंस का महामंथन खत्म, तीन दिनों तक चला सम्मेलन, रायपुर से दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी

DGP-IGP Confrence 2025: तीन दिनों तक पीएम मोदी खुद रायपुर में मौजूद रहे. आज इस कांफ्रेंस का तीसरा और आखिरी दिन था.
PM Modi leaves for Delhi after attending DGP-IG conference

डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हुए

DGP-IGP Confrence 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही तीन दिवसीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस रविवार को खत्म हो गई. PM नरेंद्र मोदी ने 2 दिनों तक इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की. तीसरे दिन लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म, काउंटर टेररिज्म, डिजास्टर मैनेजमेंट, महिलाओं की सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और AI समेत कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. इस सम्मेलन का उद्घाटन अमित शाह ने किया था.

बता दें कि 28 नवंबर से रायपुर में ये सम्मेलन चल रहा था, जिसमें देशभर के सभी राज्यों के डीजीपी शामिल हुए. तीन दिनों तक पीएम मोदी खुद रायपुर में मौजूद रहे. आज इस कांफ्रेंस का तीसरा और आखिरी दिन था. इस बैठक में विकसित भारत सुरक्षा के आयाम विषय पर मंथन हुआ. इसे साथ ही आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे पर हाई-लेवल समीक्षा हुई. इस बैठक में साइबर क्राइम से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई. 

DGP ने दिया प्रेजेंटेशन

ड्रग व हथियार तस्करी नेटवर्क पर अलग-अलग राज्यों ने अपने सुरक्षा मॉडल साझा किए. पुलिसिंग में नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा पर जोर, इंटेलिजेंस नेटवर्क मजबूत करने पर निर्देश दिया गया. इसके अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड और डिजिटल क्राइम पर अलर्ट रहने का संदेश दिया गया. ड्रोन, डार्कनेट और AI खतरों पर सत्र में मंथन भी हुआ. 

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद पीएम मोदी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं से मुलाकात की.

ज़रूर पढ़ें