DGP-IGP Conference 2025: कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग राज्यों के DGP ने PM मोदी के सामने दिया प्रेजेंटेशन, आंतरिक सुरक्षा पर हुई चर्चा

DGP-IGP Conference 2025: रायपुर में आयोजित हो रहे डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस (DGP-IGP Conference) का आज दुसरा दिन है. आज सुबह करीब 8:25 बजे पीएम मोदी IIM नवा रायपुर में 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.
DGP-IGP Conference 2025

डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस 2025

DGP-IGP Conference 2025: रायपुर में आयोजित हो रहे डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस (DGP-IGP Conference) का आज दुसरा दिन है. आज सुबह करीब 8:25 बजे पीएम मोदी IIM नवा रायपुर में 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. पीएम के पहुंचने के बाद उनका स्वागत किया गया
और फिर दूसरे दिन की कॉन्फ्रेंस का औपचारिक आगाज हुआ.

PM के सामने अलग-अलग राज्यों के DGP ने दिया प्रेजेंटेशन

पीएम मोदी के कॉन्फ्रेंस में चार सत्र निर्धारित थे. सत्रों में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था में फोरेंसिक विज्ञान एवं एआई के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर रहे. प्रधानमंत्री के सामने विभिन्न राज्यों के DGP अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन लेकर पहुंचे थे जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के डीजीपी भी शामिल रहे. मध्यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना. छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम के द्वारा भी अपने राज्यों की कानून व्यवस्था की जानकारी दी गई. देश समेत बस्तर में माओवाद के खिलाफ कार्रवाई और आगे की रणनीति पर छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने जानकारी दी. 31 मार्च 2026 के हिसाब से नक्सलवाद के खात्में पर विस्तार से चर्चा होने की जानकारी भी सामने आई है. पीएम और गृहमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देश से नक्सलवाद का खात्मा होकर ही रहेगा लिहाजा इस मामले में आगे की ठोस और अंतिम रणनीति बनाई गई.

ज़रूर पढ़ें