CG News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन के DRM हटाए गए, रेल हादसे में कई लोगों की मौत के बाद हो रही थी कार्रवाई की मांग

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन के डीआरएम राजमल खोईवाल को हटाए जाने के बाद उमेश कुमार को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि रेल हादसे में लोगों की मौत के बाद रेल प्रशासन की तरफ से ये कार्रवाई की गई है.
DRM Rajmal Khoiwal of South East Central Railway Bilaspur Division was removed.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन के डीआरएम राजमल खोईवाल हटाए गए.

CG News: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन के डीआरएम राजमल खोईवाल हटा दिए गए हैं. इस कार्रवाई को कोरबा रेल मार्ग पर हुए सड़क हादसे से जोड़कर देखा जा रहा है. रेल हादसे में 12 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे. जिसके बाद से लगातार डीआरएम राजमल खोईवाल को हटाने की मांग की जा रही थी.

उमेश कुमार को किया गया तैनात

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन के डीआरएम राजमल खोईवाल को हटाए जाने के बाद उमेश कुमार को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि रेल हादसे में लोगों की मौत के बाद रेल प्रशासन की तरफ से ये कार्रवाई की गई है.

रेल हादसे के बाद हो रही थी कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महीने पहले बड़ा रेल हादसा देखने को मिला था. यहां मेमू ट्रेन और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आपस में टकरा गईं थी. हादसा इतना भयानक था कि कोरबा से बिलासपुर आने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी पर सामने मौजूद मालगाड़ी पर चढ़ गया. इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत की हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद से ही डीआरएम पर कार्रवाई की मांग हो रही थी.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह का 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल, पढ़िए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

ज़रूर पढ़ें