CG News: पोंगल पर्व के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे में निर्धारित समय से ही चलेंगी ट्रेनें, पहले अपग्रेडेशन के कारण रद्द की गई थीं ये गाड़ियां, देखें लिस्ट

ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल के रायगड़ा - विजयनगरम सेक्शन में अपग्रेडेशन कार्य के कारण कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने एवं गंतव्य से पहले समाप्त एवं प्रारंभ का निर्णय लिया था.
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

CG News: अपग्रेडेशन कार्य एलएचएस ब्लॉक रद्द होने से रोकी गईं ट्रेनें अब पोंगल पर्व के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे में अपने निर्धारित समय से चलेंगे. इनमें विशाखापत्तनम- रायपुर- विशाखापत्तनम पैसेंजर ट्रेन और दुर्ग- विशाखापट्टनम, दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

नियमित समय सारिणी के मुताबिक चलेंगी ट्रेनें

ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल के रायगड़ा – विजयनगरम सेक्शन में अपग्रेडेशन कार्य के कारण कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने एवं गंतव्य से पहले समाप्त एवं प्रारंभ का निर्णय लिया था. पोंगल पर्व होने के कारण एलएचएस ब्लॉक रद्द होने से विशाखापत्तनम – रायपुर- विशाखापत्तनम पैसेंजर ट्रेन एवं दुर्ग – विशाखापट्टनम – दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी नियमित समय सारणी के अनुसार चलेगी.

इन ट्रेनों का नियमित समय सारणी अनुसार परिचालन

  • 58527 रायपुर- विशाखापत्तनम पैसेंजर दिनांक 12 एवं 19 जनवरी,2026 को निर्धारित समय सारणी अनुसार परिचालन होगा.
  • 58528 विशाखापत्तनम – रायपुर पैसेंजर दिनांक ,12 एवं 19 जनवरी, 2026 को निर्धारित समय सारणी अनुसार परिचालन होगा.
  • 20829 दुर्ग- विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 12 एवं 19 जनवरी, 2026 को दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए निर्धारित समय सारणी अनुसार परिचालन होगी.
  • 20830 विशाखापट्टनम- दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 12 एवं 19 जनवरी, 2026 को विशाखापट्टनम से दुर्ग के लिए निर्धारित समय सारणी अनुसार परिचालन होगी.

ये भी पढे़ं: CG News: गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने की मांग, साहित्यकार से दुर्व्यवहार करने पर कोटा विधायक ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

ज़रूर पढ़ें