Durg Mayor Election: भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में BJP ने बनाई ‘शहर की सरकार’, अल्का बाघमार ने कांग्रेस को पछाड़ा
दुर्ग नगर निगम
Durg Mayor Election: छत्तीसगढ़ की जिन नगर निगमों पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं, उनमें से एक प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल के गृह जिले की दुर्ग भी है. दुर्ग नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. यहां BJP प्रत्याशी अलका बाघमार ने करीब 67 हजार वोट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू को शिकस्त दी है.
दुर्ग में BJP प्रत्याशी की जीत
दुर्ग नगर निगम मेयर चुनाव के लिए दोनों BJP-कांग्रेस दोनों ने महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. मेयर चुनाव के लिए BJP प्रत्याशी अलका बाघमार ने करीब 67 हजार वोट से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू को हरा दिया.
दुर्ग नगर निगम चुनाव 2025
दुर्ग नगर निगम चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. यहां कुल 63.78% मतदान हुआ था. दुर्ग में मेयर पद के लिए 2 और 60 वार्ड पार्षद के लिए 228 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे.
कौन हैं अल्का बाघमार?
BJP प्रत्याशी अल्का बाघमार कई सालों से BJP की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. वह दुर्ग सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार भी हैं. वह दुर्ग निगम में वार्ड नंबर 7 से निवर्तमान पार्षद भी हैं. अल्का बाघमार ग्रेजुएट हैं. वह महिला मोर्चा दुर्ग की महामंत्री भी रह चुकी हैं.
दुर्ग नगर निगम का राजनीतिक समीकरण
दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण की दृष्टि से देखें तो यहां OBC वर्ग की संख्या ज्यादा है. इनमें साहू समाज भी शामिल है. ऐसे में बीजेपी ने जहां कुर्मी समाज से अपना मेयर उम्मीदवार बनाया, तो वहीं कांग्रेस ने साहू कार्ड खेला था.
बता दें कि पिछले चुनाव में दुर्ग नगर निगम पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. उस समय मेयर का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से हुआ था, जिसमें पार्षदों ने मेयर चुना था.