CG News: 3200 शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, सौम्या चौरसिया की हुई गिरफ्तारी, कल कोर्ट में किया जाएगा पेश
सौम्या चौरसिया को ED ने गिरफ्तार कर लिया है.(File Photo)
CG News: छत्तीसगढ़ के चर्चित 3200 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सौम्या चौरसिया को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है. ईडी ने सम्मन देकर सौम्या चौरसिया को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पूछताछ के बाद ईडी ने सौम्या को गिरफ्तार कर लिया.
कल कोर्ट में किया जाएगा पेशा
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी, सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है. कल ईडी सौम्या को कोर्ट में पेश करेगी.
ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने सौम्या चौरसिया को शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के संदिग्ध कृत्यों के लिए गिरफ्तार किया है. इससे पहले एजेंसी ने उन्हें समन (summons) जारी कर पूछताछ के लिए आमंत्रित किया था और लंबी पूछताछ के बाद यह निर्णय लिया कि उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया. जांच अधिकारियों का मानना है कि इस घोटाले में वित्तीय अनियमितताओं के संकेत मिले हैं और अब एजेंसी विस्तार से कागजात, लेन-देन और सौदों की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस प्रकार धन का प्रवाह किया गया था. फिलहाल कल ईडी सौम्या को कोर्ट में पेश करेगी.
3200 करोड़ से ज्यादा का घोटाला
चैतन्य बघेल को 3200 करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. राज्य में साल 2018 से 2023 के बीच जब कांग्रेस की सरकार थी. सीएम भूपेश बघेल थे तब प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी देते हुए बताया कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपये की जमीन और संपत्ति खरीदी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक ईओडब्ल्यू के मुताबिक पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई गई थी, लेकिन जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 नहीं बल्कि 3200 करोड़ रुपए से अधिक का है.
ये भी पढे़ं: CG News: ‘संगीता सिन्हा की अक्ल में ओले पड़ गए हैं’, कांग्रेस विधायक के CM पद ऑफर करने पर अजय चंद्राकर का पलटवार