CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में ED ने कोर्ट में पेश किया अंतिम चालान, 29 हजार 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला को लेकर बड़ी खबर है. शराब घोटाला मामले में ईडी ने अंतिम चालान कोर्ट में पेश कर दिया है. ईडी ने लगभग 29 हजार 800 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है.
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला को लेकर बड़ी खबर है. शराब घोटाला मामले में ईडी ने अंतिम चालान कोर्ट में पेश कर दिया है. ईडी ने लगभग 29 हजार 800 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है. वहीं 82 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ईडी ने चालान पेश किया है.

इन बड़े नामों की हो चुकी है गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में अब तक कई बड़ी हस्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और सौम्या चौरसिया जैसे लोगों के नाम शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में 3200 का शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ में साल 2018 से 2023 के बीच जब कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ था. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी दी है कि इस घोटाले के पैसों से आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोडों की जमीन और दौलत भी खरीदी है.

खबर अपडेट की जा रही है…

ज़रूर पढ़ें