छत्तीसगढ़ विधानसभा का 11वां दिन कल, सदन में गूंजेगा ED का मुद्दा, कांग्रेस जिला मुख्यालयों में करेगी पुतला दहन

CG News: सोमवार यानी 10 मार्च को ईडी ने भिलाई में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर 11 घंटे तक पूछताछ की. इसके विरोध में कांग्रेस मंगलवार यानी 11 मार्च को हर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी
CG Assembly Budget Session

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG News: मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का 11वां दिन है. सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस सदन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल से ED की पूछताछ का मुद्दा उठाएगी. कांग्रेस प्रश्नकाल के दौरान महिला बाल विकास और समाज कल्याण विभाग इसके अलावा धान खरीदी का मुद्दा उठा सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्रीय पूल में चावल जमा करने का मुद्दा सदन में उठाएंगे. इन सारे मुद्दों को लेकर सदन में तीखी नोक-झोंक हो सकती है.

कांग्रेस करेगी पुतला दहन

सोमवार यानी 10 मार्च को ईडी ने भिलाई में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर 11 घंटे तक पूछताछ की. इसके विरोध में कांग्रेस मंगलवार यानी 11 मार्च को हर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही ED और बीजेपी का पुतला दहन करेगी.

ED ने चैतन्य बघेल को समन जारी किया है

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने समन दिया है. इसके साथ ही मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. सोमवार को ED की रेड के बाद ये समन जारी किया गया है. पूछताछ ED के दफ्तर में की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल के घर से पूछताछ करके निकल रही ED की टीम पर हमला, समर्थकों ने किया पथराव

ED टीम पर किया गया था हमला

सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के घर पर ईडी की टीम पहुंची. जहां उनसे 11 घंटों तक पूछताछ की गई. जब ईडी की टीम घर से निकली तो कांग्रेस कार्यकर्ता और भूपेश बघेल के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों की कार को घेर लिया. नारेबाजी करने लगे और पथराव भी कर दिया. किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. वहीं कार पर पत्थर फेंकने वाले को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

11 घंटे तक चली पूछताछ

10 मार्च की सुबह-सुबह ED की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पहुंची. ED की ओर से जानकारी दी गई कि यह कार्रवाई भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल के खिलाफ की गई है. चैतन्य के खिलाफ शराब घोटाले में 2161 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप हैं. 11 घंटे तक भूपेश बघेल से ED के अफसरों ने भूपेश बघेल से पूछताछ की.

ज़रूर पढ़ें