महंगी बिजली का झटका, बदल गए LPG सिलेंडर के दाम और पेट्रोल खरीदने नियम… छत्तीसगढ़ में 1 सितंबर से कई बड़े बदलाव

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 1 सितंबर से कई बड़े बदलाव हुए हैं, जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. इनमें बिजली बिल, LPG सिलेंडर और पेट्रोल को लेकर अपडेट शामिल हैं. जानें आज से क्या-क्या बदलाव हुए हैं.
1_sep_changes

छत्तीसगढ़ में आज से बड़े बदलाव

Chhattisgarh: 1 सितंबर से देश भर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में भी कई नियमों में बदलाव हुआ है, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में सितंबर के महीने से लोगों का बिजली बिल बढ़कर आने वाला है. वहीं, रायपुर में आज 1 सितंबर 2025 से बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा. इसके अलावा देशभर में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम भी घट गए हैं.

छत्तीसगढ़ में बढ़कर आएगा बिजली बिल

छत्तीसगढ़ के लोगों को सितंबर के महीने से महंगी बिजली का झटका लगने वाला है. अगस्त के महीने में राज्य सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव कर दिया गया है, जिसका असर अब सितंबर के महीने में आने वाले बिल पर पड़ेगा. अब प्रदेश में 100 यूनिट तक ही हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा, जो पहले 400 यूनिट तक खपत के लिए था. ऐसे में लोगों को अब 100 यूनिट से ज्यादा बिल आने पर ज्यादा बिल चुकाना होगा.

नो हेलमेट नो पेट्रोल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 सितंबर से अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा. जिला पेट्रोल एसोसिएशन ने यह पहल की है. रायपुर में अब पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों के पास हेलमेट जरूरी है. इसे सख्ती से लागू कराए जाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी. वहीं, हंगामा करने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पुजारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अवैध संबंध के चलते की गई निर्मम हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

LPG सिलेंडर के घटे दाम

देश भर में आज से 19 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम घट गए हैं. कमर्शियल सिलेंडर के दाम 51.50 रुपए घट गए हैं. राजधानी रायपुर में इस बदलाव के बाद 1781.50 रुपए हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘हर 9 में से 1 भारतीय को कैंसर होने वाला है…’ कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अनिकेत गोयनका ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ज़रूर पढ़ें