Bijapur: मुठभेड़ में मारा गया 3 लाख का इनामी नक्सली, प्लाटून कमांडर वेल्ला वाचम अम्बेली ब्लास्ट की घटना में शामिल था
मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर.
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर हो गया. गुण्डीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर वेल्ला वाचम अम्बेली ब्लास्ट की घटना में शामिल था. ये मुठभेड़ उसूर थाना क्षेत्र के गलगम- नडपल्ली की पहाड़ी पर हुई है. नक्सली के पास से 315 बोर Rifle, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद हुई है.
पुलिस टीम पर की थी फायरिंग
माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान सोमवार शाम साढ़े 5 बजे घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली मार गिराया.
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर के थाना बेदरे थाना क्षेत्र के केरपे- तोड़समपारा के जंगल पहाड़ी पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पहाड़ी को घेर लिया जिसके बाद नक्सलियों की तरफ से फायरिंग शुरू होग गई. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली मारा गया.