Gariaband Naxal Encounter: गरियाबंद मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया

छत्तीसगढ़ में गरियाबंद के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
Naxalite Manoj with a reward of one crore rupees (File Photo)

एक कारोड़ का ईनामी नक्सली मनोज(File Photo)

CG News: छत्तीसगढ़ में गरियाबंद के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली मनोज उर्फ मोदेम बालकृष्ण भी ढेर हो गया. बताया जा रहा है कि मनोज 25 सालों से अंडरग्राउंड था. ताजा जानकारी के मुताबिक, मैनपुर के मटाल इलाके में ये मुठभेड़ अभी भी जारी है.

एक करोड़ के इनामी नक्सली के मारे जाने की खबर

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सल ऑपरेशन खत्म होने के बाद मारे गए नक्सलियों के नाम और उनकी संख्या की पुष्टि की जाएगी. इस बीच, जानकारी सामने आई है कि मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम एक करोड़ के इनामी मोदेम बालाकृष्ण का है.

नक्सलियों की मौजूदगी का मिला था इनपुट

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में जिला गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान थाना मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था, जिसके बाद गरियाबंद E30, STF और COBRA की टीमें नक्सलियों की तलाश में रवाना हुईं. सुरक्षाबलों ने मौके पर नक्सलियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. इस मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

ये भी पढ़ें: Kanker Naxali Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, बंदूक भी बरामद

कांकेर में एक नक्सली हुआ था ढेर

इसके पहले, बुधवार को सुरक्षबालों को ‘लाल आतंक’ के खिलाफ एक और सफलता मिली थी. कांकेर जिले के आदनार के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक नक्सली को ढेर कर दिया गया. सुरक्षाबलों ने मौके से बंदूक भी बरामद की थी.

ज़रूर पढ़ें