Bijapur Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर
नक्सल मुठभेड़
Bijapur Encounter: बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, डीआरजी की टीम ने सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सुचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जहां डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद
नक्सलियों के पास से AK-47, 9 MM पिस्टल और अन्य हथियारों के साथ गोला-बारूद मौके से बरामद हुए हैं. मुठभेड़ वाला इलाका बीजापुर और सुकमा का बॉर्डर एरिया है, जो तेलंगाना की भी सीमा के पास है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की और बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभी ऑपरेशन जारी है. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.
सुबह 7 बजे से फायरिंग चालू
दरअसल, पामेड़ थाना क्षेत्र के जीडपल्ली के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सचूना मिलते डीआरजी के जवानों ने मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान जंगल में हथियारबंद नक्सलियों ने खुद को घिरा देख जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. दोनों के बीच सुबह 7 बजे गोलीबारी चालू है.
ये भी पढ़ें- Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने IED बम किया बरामद
बीजापुर में दो IED बम बरामद
वहीं, बीजापुर जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र में दो IED बम बरामद हुए हैं. इन्हें नक्सलियों ने लंकापल्ली कच्ची सड़क पर लगाया था. नक्सलियों की योजना सुरक्षाबलों के बड़े वाहनों को निशाना बनाने की थी, क्योंकि ये बम कमांड स्विच सिस्टम से सड़क के बीचों-बीच मिले हैं. बमों को DRG जवान, CF जवान और BDS टीम की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.