Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली के मारे जाने की खबर

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा ‘युद्धविराम’ को लेकर ऑडियो सामने आया है. इसी बीच एक बार फिर सुकमा जिले के पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में सुबह से मुठभेड़ जारी है. जिसमें 1 नक्सली के मारे जाने की खबर है.
CG News

File Image

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा ‘युद्धविराम’ को लेकर ऑडियो सामने आया है. इसी बीच एक बार फिर सुकमा जिले के पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में सुबह से मुठभेड़ जारी है. जिसमें 1 नक्सली के मारे जाने की खबर है. यहां सुरक्षाबल की टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.

सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

सुकमा जिले के पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस अभियान के दौरान 18 सितंबर की सुबह सुरक्षाबल की टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.

ये पढ़ें- डेडलाइन, एनकाउंटर और फिर सरेंडर… अमित शाह की सख्ती ने तोड़ दी कमर, अब ‘सीजफायर’ को मजबूर नक्सली

रुक-रुक कर हो रही फायरिंग

चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

ज़रूर पढ़ें