CG: इंडियन ओवरसीज बैंक फर्जी लोन केस में EOW की कार्रवाई, ब्रांच मैंने और 2 क्लर्क गिरफ्तार; पुलिस को मिली 29 अप्रैल तक की रिमांड
1 करोड़ 65 लाख के गबन के मामले में बैंक की असिस्टेंट मैनेजर अकिंता पाणिग्रही को EOW की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
EOW की टीम ने ब्रांच मैनेजर और 2 क्लर्क को गिरफ्तार किया.
Indian Overseas Bank Fraud Case:छत्तीसगढ़ के फर्जी ज्वेल लोन केस में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में राजिम ब्रांच के मैनेजर सुनील कुमार और बैंक के दो क्लर्क योगेश पटेल और खेमलाल कंवर को गिरफ्तार किया है. 1 करोड़ 65 लाख के गबन के मामले में बैंक की असिस्टेंट मैनेजर अकिंता पाणिग्रही को EOW पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
29 अप्रैल तक पुलिस को मिली रिमांड
मामले में पुलिस को 29 अप्रैल तक की रिमांड मिली है. पुलिस तीनों आरोपियों से 8 दिनों तक पूछताछ करेगी. साल 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम बंद खातों के जरिए फर्जी ज्वेल लोन निकालकर बैंक से 1 करोड़ 65 लाख रुपए गबन किया गया था.
खबर अपडेट की जा रही है…