शराब घोटाला मामले EOW को मिली विजय भाटिया की रिमांड, दिल्ली से हुई थी गिरफ़्तारी
विजय भाटिया
CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में EOW को कारोबारी विजय भाटिया की रिमांड मिल गई. आज विजय भाटिया को रायपुर स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने विजय भाटिया को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया.
EOW को मिली विजय भाटिया की रिमांड
EOW को कारोबारी विजय भाटिया की रिमांड मिल गई है. विजय भाटिया 6 जून तक रिमांड पर रहेंगे. जहां EOW शराब घोटाला मामले में पूछताछ करेगी.
बता दें कि EOW ने कोर्ट में 8 दिन के रिमांड के लिए आवेदन किया था. वहीं दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की रिमांड पर भेजा हैं.
30 मई को हुई थी गिरफ़्तारी
30 मई की रात ACB और EOW की टीम ने कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही भाटिया के भिलाई निवास, कंपनी और सहयोगियों से जुड़े 8 ठिकानों पर तलाशी ली गयी और कई दस्तावेज, निवेश कागजात और इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी जब्त किए गए.
ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली में नहीं रहना, बिहार में लड़ना है चुनाव…’ CM पद और नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान
ब्राजील भागने की तैयारी में था विजय भाटिया
जानकारी के मुताबिक आरोपी विजय भाटिया ब्राजील भागने की तैयारी में था. बता दें कि ED ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. वहीं विजय भाटिया की गिरफ़्तारी को लेकर 1 महीने पहले ही EOW ने वारंट जारी किया था.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में जहां हुई थी पहली नक्सली घटना, वहां अब पहुंचा मोबाइल नेटवर्क, लोगों ने जताई खुशी
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रुपए काे शरब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा का नाम भी शामिल है. ED ने इस घोटालेम में पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को मास्टरमाइंड बताया.
आरोप हैं कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ. इस बात की जानकारी तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी थी. घोटाला के दौरान कमीशन का एक बड़ा हिस्सा पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था. अब तक इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई अब भी जारी है.