खाट पर सिस्टम: सरगुजा में युवक के शव को कांवड़ में ढोकर ले जाते दिखे परिजन, Video वायरल
CG News: सरगुजा जिले से सिस्टम के बदहाली की तस्वीर सामने आई है. जहां सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भारतपुर–लकरा लता में परिजन युवक के शव को खाट में लेकर कांवड़ से ढोते दिखे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सरगुजा में युवक के शव को कांवड़ में ढोकर ले जाते दिखे परिजन
CG News: सरगुजा जिले से सिस्टम के बदहाली की तस्वीर सामने आई है. जहां सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भारतपुर–लकरा लता में परिजन युवक के शव को खाट में लेकर कांवड़ से ढोते दिखे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लकरा लता स्थित तालाब में डूबने से आदिवसी युवक सुरेंद्र तिर्की की मौत हो गई थी. वहीं गांव में सड़क नहीं होने की वजह से परिजन शव को खाट लेकर कांवड़ के सहारे पोस्टमार्टम कराने ले गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.