किसानों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे मिलेगा धान बिक्री टोकन, सरकार ‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप करेगी लॉन्च

Chhattisgarh: अब किसानों को धान बेचने और टोकन लेने के लिए मंडियों में लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. राज्य सरकार आज किसानों के लिए “टोकन तुहर हाथ” (तुहर टोकन ऐप) लॉन्च करने जा रही है, इस ऐप के जरिए किसान अब घर बैठे ऑनलाइन टोकन हासिल कर सकेंगे.
CG News

‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप से घर बैठे मिलेगा टोकन

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी में किसानों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब किसानों को धान बेचने और टोकन लेने के लिए मंडियों में लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. राज्य सरकार आज किसानों के लिए “टोकन तुहर हाथ” (तुहर टोकन ऐप) लॉन्च करने जा रही है, इस ऐप के जरिए किसान अब घर बैठे ऑनलाइन टोकन हासिल कर सकेंगे.

15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी

छत्तीसगढ़ में खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025–26 के तहत 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की जाएगी. वहीं धान बेचने के लिए 26 लाख 49 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीकृत किया है.

‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप से घर बैठे मिलेगा टोकन

आज राज्य सरकार किसानों के लिए “टोकन तुहर हाथ” (तुहर टोकन ऐप) लॉन्च करेगी. इस नए मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान अपने अनुकूल दिन और तारीख चुनकर धान बिक्री का टोकन ऑनलाइन जेनरेट कर सकेंगे. अब उन्हें धान उपार्जन केंद्रों में भीड़ या इंतजार का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ऐप की जरूरी बातें

  • किसान हर दिन सुबह 8 बजे से टोकन जनरेट कर सकेंगे.
  • छोटे किसानों को अधिकतम 2 टोकन और बड़े किसानों को 3 टोकन की अनुमति दी गई है.
  • आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है ताकि फर्जीवाड़ा या डुप्लीकेशन न हो.

E-KYC से होगी पारदर्शिता

बता दें कि धान बिक्री के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन इस बार केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एग्रीस्टैक पोर्टल पर ई-केवाईसी के जरिए किया गया है. इससे किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी और धोखाधड़ी या डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन की समस्या खत्म होगी. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी.

ये भी पढ़ें- CG Weather Update: ठंडी हवाओं से लुढ़का छत्तीसगढ़ का पारा, रायपुर से बस्तर तक बदला मौसम, सर्दी का अलर्ट जारी

कैसे डाउनलोड करें ऐप

  • किसान “टोकन तुहर हाथ एंड्रॉयड ऐप” को खाद्य विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • ऐप इंस्टॉल करें और “रजिस्टर करें” पर क्लिक करें.
  • अपना किसान कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • OTP प्राप्त कर पिन सेट करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • लॉगिन के बाद “टोकन के लिए आवेदन करें” पर जाएं और अपनी पसंद की तारीख चुनें.
  • क्लिक करते ही धान बिक्री का टोकन जारी हो जाएगा.

ज़रूर पढ़ें