Surguja में खाद माफियाओं को बचाने में जुटे अफसर, दर्ज नहीं हो रही FIR, धड़ल्ले से चल रहा काम

Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में नकली खाद बीज के मामले में कलेक्टरों के निर्देश पर लगातार कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं दुकानों को सील किया जा रहा है, नोटिस जारी किया जा रहा है.
Surguja

नकली बीज फैक्ट्री

Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में नकली खाद बीज के मामले में कलेक्टरों के निर्देश पर लगातार कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं दुकानों को सील किया जा रहा है, नोटिस जारी किया जा रहा है.

खाद माफियाओं को बचाने में जुटे अफसर

नकली खाद बीज के सैंपल लिए जा रहे हैं लेकिन नकली खाद बेचने वाले और इसे तैयार करने वाले माफिया के खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज नहीं कराया जा रहा है जबकि राज्य सरकार ने स्पष्ट तौर पर आदेश जारी किया है कि नकली खाद बीज बेचने और तैयार करने वालों के खिलाफ पुलिस में अपना दर्ज किया जाए और मामला न्यायालय में पेश किया जाए.

FIR तक नहीं करा रहे दर्ज

सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने पिछले दिनों नकली खाद बीज के चार मामलों में कार्रवाई की है लेकिन किसी भी मामले में नकली खाद बीज बेचने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है. ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है और साफ नजर आ रहा है कि अधिकारियों के द्वारा नकली खाद बीज बेचने वाले दुकानदारों को बचाने की कोशिश की जा रही है क्योंकि दुकानदारों के द्वारा बिना लाइसेंस कई प्रकार के खाद बेच जा रहे थे जबकि बिना लाइसेंस अगर कोई किसी कंपनी का बीज या खाद बेचता है तो वह गैरकानूनी है और इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया जाना है.

नकली खाद को लेकर बड़ी गड़बड़ी आई थी सामने

ठीक इसी तरीके से सूरजपुर जिले में भी पिछले दिनों नकली खाद तैयार करने का मामला उजागर हुआ था बड़े स्तर पर गड़बड़ी पकड़ी गई, कई गोदाम को सील किया गया था लेकिन इसके बाद भी सूरजपुर जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी इस पूरे मामले में लीपापोती करना शुरू कर दिया है अब तक इस मामले में भी नकली खाद तैयार करने वाले माफिया के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं कराया गया है जबकि यहां से कई छोटे व्यवसायियों और ग्रामीण इलाकों में किसानों को नकली खाद की सप्लाई की जा चुकी है इस दिशा में भी कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा जांच नहीं की जा रही है.

इतना ही नहीं बलरामपुर जिले के राजपुर में भी नकली बीज तैयार करने का मामला सामने आया. यहां भी नकली बीज़ बरामद किया गया. गैरकानूनी तरीके से यहां बीज़ की पैकिंग की जा रही थी. पूरा मामला साफ होने के बावजूद यहां भी अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई नहीं की है ऐसे में जाहिर हो रहा है कि सरगुजा संभाग में कृषि विभाग के अधिकारी खाद बीज माफिया को संरक्षण देने में लगे हुए हैं और सरकार के नियम कानून का पालन नहीं कर रहे हैं.

कार्रवाई नहीं, धड़ल्ले से चल रहा काम

कृषि विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही और माफिया को संरक्षण देने का आरोप इसलिए भी लग रहा है क्योंकि अब तक जितने भी मामले क़ृषि विभाग के अधिकारियों ने पकड़े हैं सभी मामलों की सूचनाए पहले कलेक्टर तक पहुंची हैं और उसके बाद कृषि विभाग ने कार्यवाही का कोरम पूरा किया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर कृषि विभाग के अधिकारी खुद से कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे थे क्योंकि कृषि विभाग के अधिकारियों का एक लंबा नेटवर्क है. गांव से लेकर जनपद स्तर तक और जनपद से लेकर जिला स्तर पर कृषि विभाग का मैदानी अमला काम करता है, बावजूद ऐसे माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना इस बात पर भी बल देता है कि कृषि विभाग का मैदानी अमला जमीन स्तर पर ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है और यही वजह है कि खाद बीज माफिया धड़ल्ले से नकली खाद बीज किसानों और दुकानों में खपा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें