CG News: रायपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में लगी आग, कई कागजात जलकर राख
रायपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में भीषण आग लग गई.
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी(DEO) के दफ्तर में भीषण आग लग गई. भंडार कक्ष में लगी आग के कारण कई सारे कागज जलकर राख हो गए. आग की लपटे इतनी भीषण थीं कि एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहीं थीं. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई
कई अहम दस्तावेज जलकर राख हुए
रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तर में शनिवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. आग भंडार कक्ष में लगी थी. यहां कई महत्वपूर्ण और पुराने दस्तावेज रखे थे. इस कारण कई दस्तावेज भी इस आग की भेंट चढ़ गए. सूचना पाते ही विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
समय रहते कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से विभागीय रिकॉर्ड को काफी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक आग में ऑफिस में रखे कई इम्पोर्टेंट फाइलें, पुरानी रिपोर्ट और कर्मचारियों से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य प्रशासनिक डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गए. हालांकि गनीमत रही कि आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है. समय रहते कर्मचारियों को अंदर से निकाल लिया गया. फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की घटना की विस्तृत रूप से जांच की जाएगी.