Raipur-Jaipur Flight: अब ट्रेन का झंझट खत्म, फ्लाइट से रायपुर-मुंबई-जयपुर का सफर होगा आसान, जानिए कब से शुरू होंगी उड़ानें
Raipur-Jaipur Flight: राजधानी रायपुर से “पिंक सिटी” जयपुर जाने वाले यात्रियों का एक दशक लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. पिछले 10 सालों से रायपुर और जयपुर के बीच कोई सीधी हवाई कनेक्टिविटी नहीं थी, जिसे ठीक करने की मांग यात्री लगातार कर रहे थे. अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस रूट का सर्वे पूरा कर लिया है और हवाई सेवा फिर से शुरू करने के लिए एक औपचारिक प्रस्ताव तैयार किया है. नई योजना के अनुसार फ्लाइट रायपुर-मुंबई-जयपुर रूट पर चलेगी.
रायपुर-मुंबई-जयपुर का सफर होगा आसान
दरअसल, रायपुर और जयपुर के बीच करीब 10 साल के लंबे गैप के बाद एयर सर्विस फिर से शुरू होने वाली है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस रूट के लिए अपना सर्वे पूरा कर लिया है और नई फ्लाइट के लिए एक प्रपोज़ल तैयार किया है. यह फ्लाइट 180 सीटों वाले एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करके रायपुर-मुंबई-जयपुर रूट पर चलेगी. यह फैसला यात्रियों की लगातार मांग को देखते हुए लिया गया है. उम्मीद है कि यह फ्लाइट अगले महीने से शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Raipur: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर बड़ी ठगी, पहले 30 हजार का दिया प्रॉफिट, फिर 2 करोड़ लेकर फरार
रूट के लिए प्रस्ताव तैयार
इस रूट के लिए 180 सीटों वाला एक मॉडर्न विमान चुना गया है, जो मुंबई होते हुए जयपुर जाएगा. यह रूट यात्रियों को राजस्थान और मुंबई दोनों के लिए यात्रा का एक और ऑप्शन देगा. एविएशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस एयर सर्विस के शुरू होने से न सिर्फ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक संबंध भी मज़बूत होंगे.