अंबिकापुर में बिक रहा जानलेवा खाना! फूड सेफ्टी विभाग का 19 रेस्टोरेंट्स पर एक्शन, 3 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना
फूड सेफ्टी विभाग ने 19 रेस्टोरेंट्स पर की कार्यवाही
CG News: अंबिकापुर में फूड सेफ्टी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है. जहां फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की जांच में 19 होटल और दूसरे प्रतिष्ठान में घटिया और अमानत खाद्य सामग्री बेचने का मामला जांच रिपोर्ट में सामने आया है. इसके बाद शहर के 19 प्रतिष्ठानों पर 3.10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
अंबिकापुर में बिक रहा जानलेवा खाना
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने लेकर रायपुर के राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में भेजा गया. जांच रिपोर्ट में नमूने अमानक और मिथ्या छाप पाए जाने पर विवेचना के बाद 19 फर्म को अर्थ दंड से दंडित किया गया है.
फूड सेफ्टी विभाग ने 19 रेस्टोरेंट्स पर की कार्यवाही
शिवम डेली नीड्स, न्यू बस स्टैंड अंबिकापुर, नवीन किराना स्टोर, एमजी रोड, अंबिकापुर, मोनिका केरकेट्टा, ग्राम सिलसिला, आनन्द किराना स्टोर, महामाया रोड, अंबिकापुर, शीतल रेस्टोरेंट, लखनपुर, एसबी बाजार, बनारस रोड, अंबिकापुर, पंचशील स्वीट्स, देवीगंज रोड, अंबिकापुर, बीकानेर नमकीन भण्डार, अंबिकापुर, आयुषी स्वीट्स, गांधी नगर, अंबिकापुर सहित अन्य प्रतिष्ठान शामिल हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा विभाग की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से समझौता करने वाले प्रतिष्ठानों पर भविष्य में भी कठोर कार्रवाई होंगी.
विभाग के अधिकारियों के द्वारा त्योहार सीजन में अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जाकर सैंपल लिया गया था और उसका रिपोर्ट अब आया है लेकिन सवाल इस बात का है कि लोगों ने उन घटिया फूड्स का सेवन कर लिया, ऐसे में जिन लोगों ने खतरनाक मिलावटी और अमानक मिठाइयों के अलावा दूसरे खाद्य सामग्रियों का सेवन किया, उन्हें होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार कौन होगा, क्या सिर्फ जुर्माना जमा कर भर देने से उन्हें न्याय मिल जाएगा.