CG News: पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने कलेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, CM साय को लिखा पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी
पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर
CG News: पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने CM विष्णु देव साय को पत्र लिखकर कलेक्टर को हटाने की मांग की है.
CM साय को लिखा पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि कलेक्टर हिटलर प्रशासक की तरह काम कर रहे हैं और उनके खिलाफ सैकड़ों भ्रष्टाचार के मामले हैं. ननकीराम कंवर ने कहा कि अगर कलेक्टर को तीन दिन के भीतर नहीं हटाया गया तो वे शासन-प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठेंगे.

ननकीराम कंवर के पत्र पर भूपेश बघेल ने साधा निशाना
वहीं इस मामले पर भूपेश बघेल ने कहा कि- पहले भी हम देखें हैं. राज्यपाल और कलेक्टर बैठे हुए हैं ननकी राम कंवर खड़े हुए थे. अब भाजपा में वरिष्ठ नेता की क्या स्थिति है? भाजपा नेता कांग्रेस के बारे में ये बड़ी टिप्पणी करते हैं. अब ननकीराम कंवर के अल्टीमेटम में क्या बयान देते हैं देखना होगा.
बीजेपी कई खेमे में बट गई है – दीपक बैज
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस मामले पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेता को कांग्रेस की ज्यादा चिंता है, ननकी राम का पत्र आया है. धरना देने की धमकी दे रहे हैं. रायगढ़ में ओपी चौधरी के खिलाफ उनके पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष विरोध कर रहे हैं, कुल मिलाकर बीजेपी कई खेमे में बंट गई है, इतने वरिष्ठ नेता को कोई उपेक्षित के सकता है क्या?? किसके कहने पर इतने बड़े आदिवासी नेता को परेशान कर रहे हैं??