पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने कांग्रेस सह प्रभारी पर पैसे मांगने का लगाया आरोप, BJP ने ली चुटकी
पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर जमकर सियासत हो रही है. कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने कांग्रेस सह प्रभारी जरिता लैतफलांग पर जिलाध्यक्ष बनाने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री शिव डहरिया का भी बयान सामने आया है.
बृहस्पत सिंह ने जरिता लैतफलांग पर लगाए पैसे मांगने के आरोप
पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने कांग्रेस सह प्रभारी जरिता लैतफलांग पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अनजान नंबर से उम्मीदवारों को फोन आ रहा है. सरगुजा संभाग में नए जिला अध्यक्षों के नियुक्ति के लिए पैसे मांगे जा रहा है.
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कसा तंज
वहीं पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संगठन से ही भ्रष्टाचार की शुरुआत होती है. विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के विधायकों ने आरोप लगाया था. बृहस्पति सिंह कह रहे हैं तो सही बात होगी. संगठन की नियुक्ति में भ्रष्टाचार कर रहे हैं. सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार की सीमा टूटती है.
इस समय हमारी पार्टी में नहीं – शिव डहरिया
इसके अलावा पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि वे इस समय हमारी पार्टी में नहीं हैं. उन्हें इस तरह कपोल कल्पित बातें नहीं करनी चाहिए.