Gariaband News: 1 से 15 फरवरी तक नॉन-वेज और शराब बिक्री पर बैन, आदेश जारी

Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला प्रशासन ने 1 से 15 फरवरी तक नॉन-वेज और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. यह प्रतिबंध राजिम कुंभ कल्प को लेकर लगाया गया है.
nonveg_ban

नॉन वेज और शराब बिक्री पर बैन

Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 1 से 15 फरवरी तक नॉन-वेज और शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी. यानी नॉन-वेज लवर्स को मांस-मटन और शराब प्रेमियों को मदिरा नहीं मिलेगी. यह प्रतिबंध राजिम कुंभ कल्प को लेकर लिया गया है. इस संबंध में राज्य शासन और गरियाबंद प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

15 दिन नॉन-वेज और शराब बिक्री पर बैन

छत्तीसगढ़ शासन और गरियाबंद कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 1 फरवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 (महाशिवरात्रि) तक राजिम क्षेत्र में नॉन-वेज और शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी. आदेश के तहत 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राजिम कुंभ कल्प मेले का आयोजन होना है. ऐसे में इस औदरान राजिम क्षेत्र की सीमा में मांस-मटन की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा राजिम, नवापारा, और मगरलोड स्थित शराब दुकान बंद रहेंगी यानी शराब की बिक्री नहीं होगी.

राजिम कुंभ कल्प मेला 2026

  • गरियाबंद जिला स्थित राजिम में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 का आयोजन किया जाएगा.
  • राजिम में महानदी, पैरी और सोंढुर नदी का त्रिवेणी संगम है. हर साल यहां कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है.
  • राजिम को ‘छत्तीसगढ़ का प्रयाग’ कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- Youtube पर 56 लाख, इंस्टा पर 3 लाख फॉलोअर्स… ओडिशा से महाराष्ट्र तक गांजा तस्करी, सरगना आकाश जाधव समेत 9 गिरफ्तार

सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्रशासन अलर्ट

राजिम कुंभ कल्प मेला आयोजन को लेकर शासन और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, सड़कों की मरम्मत, बिजली आपूर्ति और घाटों की सफाई सहित सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्य 1 फरवरी तक पूर्ण रूप से समाप्त करने के जरूरी निर्देश दिए गए हैं. मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर महत्वपूर्ण स्थान पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. खास तौर पर स्नान के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने हेतु व्यापक और सख्त सुरक्षा व्यवस्था (सुरक्षा घेरा) तैयार की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें