शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर साहब, रमन सिंह को बता दिया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री
नशे में हेडमास्टर
इनपुट मनोज उपाध्याय-
CG News: छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में शराबी हेडमास्टर की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कोरबा जिले के एक स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल आया और अपनी कुर्सी पर बैठकर सो गया. शराबी हेडमास्टर की इस करतूत का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी है जांच रिपोर्ट के आधार पर जल्द कार्रवाई करने की बात की जा रही है.
मामला जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत परसाभांठा प्राथमिक स्कूल का है, जहाँ स्कूल के हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और अपनी कुर्सी पर बैठकर स्कूल टाइम में सो गए. जब उन्हें उठाकर उनकी इन हरकतों के बारे में बताया गया तो हेडमास्टर कहने लगे कि घर से स्कूल पास में है इसलिए आ गया.
छत्तीसगढ़ | कोरबा में स्कूल में सोता मिला नशे में धुत-हेडमास्टर, नहीं मालूम पीएम-सीएम का नाम#Chhattisgarh #Korba #CGNews #ViralVideo pic.twitter.com/ZB7qCyHgmM
— Vistaar News (@VistaarNews) August 30, 2025
डॉ. रमन सिंह को बताया मुख्यमंत्री
खास बात यह रही कि नशे में धुत हेडमास्टर से जब ग्रामीणों ने देश के प्रधानमंत्री का पूरा नाम पूछा तो हेडमास्टर बोले कि मुझे परेशान मत करो. इसके अलावा उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन हैं यह भी मालूम नहीं था. जब पूछा गया तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का नाम बताया.
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर कई बार शराब पीकर स्कूल आते हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने कहा कि हेडमास्टर की ऐसी हरकतों से बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है.
गौरतलब है कि स्कूल में कुल 46 बच्चे पढ़ते हैं और हेडमास्टर सहित केवल दो शिक्षक ही यहां पदस्थ हैं. एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे हैं और दूसरा शिक्षक, जो हेडमास्टर हैं, नशे की हालत में हो तो बच्चों का भविष्य कैसे बन पाएगा.