सुबह-सुबह DKS और मेकाहारा अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सुविधाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को लगाई फटकार
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
CG News: आज सुबह-सुबह स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पतालों में औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री अचानक DKS और मेकाहारा अस्पताल पहुंच गए. जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और परिजनों से मुलाकात कर सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं मेकाहारा अस्पताल परिसर में 700 बेड का नया अस्पताल बनाने का ऐलान भी किया है.
श्याम बिहारी जायसवाल ने DKS और मेकाहारा अस्पताल का किया निरीक्षण
आज सुबह स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने DKS अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं और मरीजों को मिलने वाले उपचार की ली जानकारी. अस्पताल में बंद AC देखकर, तत्काल चालू करवाने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए.
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा अस्पताल भी पहुंचे. यहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का दौरा किया. विस्तार न्यूज़ से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेकाहारा अस्पताल का वार्ड काफी पुराना हो गया है, सीलिंग खराब हो गई है, टाइल्स बहुत पुराने हैं. इसलिए मेकाहारा अस्पताल का 18 करोड़ की लागत से रिनोवेशन किया जाएगा. अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो इसीलिए हम निरीक्षण करने निकले हैं.
मेकाहारा में बनेगा 700 बेड का नया अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ऐलान किया कि मेकाहारा अस्पताल परिसर में 700 बेड का नया अस्पताल बनाया जाएगा. 232 करोड़ की लागत से अस्पताल बनाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बोले- 18 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट और ट्रॉमा सेंटर भी अस्पताल में बनेगा, स्वीकृति मिल गई है. मेकाहारा अस्पताल का रिनोवेशन का काम भी होगा, 48 करोड रुपए स्वीकृत कर चुके हैं, जल्द ही टेंडर किया जाएगा. मेकाहारा में ओवरलोड मरीज है, इसकी वजह से परिसर में नया अस्पताल बनाया जाएगा. कैजुअल्टी में बहुत दिक्कत हो रहा है, मरीज को हम बहुत ज्यादा भर्ती नहीं कर पाएंगे, इसलिए नए अस्पताल का निर्माण होगा.