CG News: सूदखोरी और रंगदारी के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, दूसरे भाई रोहित तोमर की तलाश जारी
फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार.
CG News: रायपुर में सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के आरोप में फरार चल रहे तोमर भाइयों में एक भाई की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की घेराबंदी कर धर दबोचा है. वीरेंद्र तोमर पिछले 151 दिनों से फरार चल रहा था. वहीं दूसरा भाई रोहित तोमर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
3 नवंबर को ही पुलिस ने बिछा दिया था जाल
रूबी सिंह तोमर उर्फ वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 3 नवंबर को ही जाल बिछा दिया था. वीरेंद्र तोमर को पकड़ने के लिए पुलिस ने टावर डंप कर लोकेशन का पता लगाया था. एसएसपी रायपुर ने अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. आरोपी अपने वकील के संपर्क में था.
हाई कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका
3 नवंबर को ही फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की अग्रिम जमानत याचिका बिलासपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. तोमर बंधु पिछले कई महीनों से फरार थे. रायपुर पुलिस ने दोनों को फरार घोषित करते हुए उन पर इनाम भी घोषित किया हुआ था. हालांकि इसी मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट से रोहित और वीरेंद्र तोमर की पत्नियों शुभ्रा तोमर और भावना तोमर समेत रिश्तेदार दिव्यांश तोमर को जमानत मिल गई थी.
मामले में पुलिस ने वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार चल रहे दूसरे भाई रोहित तोमर को पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है.
पुलिस ने पहले की थी चार्जशीट पेश
सूदखोरी, वसूली और ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने तोमर परिवार पर बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने इस मामले में 2 हजार 222 पन्नों की पहली चार्जशीट अदालत में पेश की थी. पुलिस का आरोप था कि तोमर परिवार की बहू शुभ्रा सिंह और भावना सिंह सूदखोरी की कंपनी चला रही थीं.
रायपुर में तोमर बंधुओं के खिलाफ पेश की गई 2 हजार 222 पन्नों की चार्जशीट में कुल 5 आरोपियों के नाम शामिल थे. इनमें तोमर बंधुओं को फरार बताया गया था. वहीं शुभ्रा सिंह और भावना सिंह पर सूदखोरी की कंपनी चलाने का आरोप लगाया गया था.