CG News: गृह मंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ में भी बताई SIR की जरूरत, राहुल गांधी पर कसा तंज

CG News: गृह मंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ में SIR की जरूरत बताते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि SIR करवाना निर्वाचन आयोग का काम है, जनता का नहीं है.
Home Minister Vijay Sharma

गृह मंत्री विजय शर्मा

CG News: बिहार में SIR पर घमासान के बाद अब छत्तीसगढ़ में SIR (Special Investigation on Register) की मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में SIR होना ही चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को दो तरह की विरोधाभासी बातें नहीं करनी चाहिए.

विजय शर्मा ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी कहते हैं कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है, दूसरी ओर SIR पर सवाल उठाते हैं.उन्‍होंने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ में SIR जरूरी है और यह होना ही चाहिए.

ये भी पढे़ं- CG News: माइनिंग प्रभावित परसा क्षेत्र में नहीं खुला अस्पताल, तीन साल पहले 125 बेड का हॉस्पिटल खोलने का हुआ था वादा

SIR की मांग पर भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया

वहीं इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि SIR करवाना निर्वाचन आयोग का काम है, प्रमाणित करने का काम जनता का नहीं होना चाहिए. भूपेश बघेल ने गृह मंत्री विजय शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि मैं बार-बार गृह मंत्री से पूछता हूं कि आखिर छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी नागरिक कितने हैं. लेकिन मंत्री इसका जवाब देने से बचते हैं.

बिहार में SIR पर बवाल

बिहार में चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) के द्वारा वोटर लिस्ट में सुधार करते हुए लाखों लोगों के नाम हटाए थे. इसको लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने विरोध किया था. विपक्ष का कहना था कि चुनाव आयोग ने SIR में फर्जीवाड़ा किया है. जो लोग जिंदा हैं उन्हें मृत दिखाया गया है और कई फर्जी नामों को सूची में शामिल किया गया है. विपक्ष ने संसद के दोनों सत्रों में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया था.

कांग्रेस-राजद की वोट अधिकार यात्रा

हाल ही में कांग्रेस ने राजद के साथ मिलकर बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाली थी. कांग्रेस ने इस यात्रा के जरिए लोगों से अपील की थी कि वे अपने वोट का सही उपयोग करें और वोट चोरी से अपने मत को बचाएं.

ज़रूर पढ़ें