CG News: धर्मांतरण और चंगाई सभा को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, बोले- प्रदेश में जल्द आएगा सख्त कानून

CG News: CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में धर्मांतरण और चंगाई सभा को लेकर चर्चा की गई. वहीं आज गृह मंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को इस मामले पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ जल्द सख्त कानून आएगा.
vijay Sharma

डिप्टी CM विजय शर्मा

CG News: CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में धर्मांतरण और चंगाई सभा को लेकर चर्चा की गई. वहीं आज गृह मंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को इस मामले पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ जल्द सख्त कानून आएगा.

प्रदेश में जल्द आएगा सख्त कानून – विजय शर्मा

धर्मांतरण और चंगाई सभा को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के विषय में आने वाले संदर्भ में एक एक्ट आएगा, जो अब तक के सारे राज्यों में लागू है, लेकिन छत्तीसगढ़ में जो लागू होगा. वह सारे राज्यों से अलग होगा. चंगाई सभा बंद होना चाहिए, यह लोगों को भ्रमित करने के लिए होता है.

कांफ्रेंस में एसपी को दी गई शिकायत

SP को दी गई हितायद और निर्देश को लेकर कहा कि हिदायत सभी SP को दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि परफॉर्मेंस नहीं दिखेगा तो हम कार्यवाही करेंगे. सब की समीक्षा और सब की चर्चा की गई है.

BJP नेता की हत्या पर बोले डिप्टी CM

नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के आरोप में भाजपा नेता की हत्या को लेकर कहा कि बस्तर की जनता ने स्पष्ट कह दिया है नक्सलवाद समाप्त होना चाहिए. बहुत बड़े नक्सलियों के समूह ने भी तय कर लिया है कि समाप्त होना चाहिए. साल भर पहले जहां महिला ने गढ़चिरौली में समर्पण किया था उसके पति ने भी मुख्य धारा को अपना लिया है. बस्तर में भी बहुत सारी गतिविधियां चल रही है. आने वाले समय में मुख्य धारा में आने वालों का स्वागत होगा सभी व्यवस्थाएं दी जाएगी और जो इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं उनसे हमारे जवान निपटने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस गांव में आज है दिवाली, हर घर होंगे रोशन, जानिए सिदारदेव से जुड़ी अनोखी परंपरा

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

बिहार चुनाव में भाजपा नेताओं के जाने के मामले में कांग्रेस के बयानों पलटवार करते हुए कहा कि-पदयात्रा का विषय अच्छा है, भाव भी अच्छा होना चाहिए. उनके नेता ने भी पद यात्रा की थी. उसका क्या परिणाम निकला बताएं जरा? भाजपा के कार्यकर्ता कैसे जाएंगे वह छोड़ दें. हमें पूरा एहसास है कि वहां NDA की सरकार बनेगी. सीटों का बंटवारा भी पूरी तरह से हो गया है. हम लोग पूरी जान लगाकर NDA के सरकार के लिए पूरी कोशिश करेंगे. देखते है कि वे वहां जाकर लड़ाई करेंगे या टिकट बेचेंगे. देखेंगे की वह किस विधि से जाएंगे. कुछ अच्छा करेंगे ऐसी आशा है.

ज़रूर पढ़ें